Anupamaa Breaking: राही का होगा एक्सीडेंट, हमेशा के लिए जुदा हो जाएंगे प्रेम-राही

Anupamaa Upcoming Episode: आइए जानते हैं कि अब अनुपमा सीरियल में क्या बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।;

Update:2025-03-04 18:19 IST
Anupamaa Upcoming Episode

Anupamaa Upcoming Episode

  • whatsapp icon

Anupamaa Big Update: स्टार प्लस पर आने वाला शो अनुपमा सीरियल में बहुत ही जल्द दर्शकों को महा ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जी हां! वैसे तो मेकर्स आए दिन शो में तगड़ा ट्विस्ट लेकर आ रहें हैं, लेकिन अब फिर आने वाले एपिसोड में दर्शकों को ऐसा कुछ देखने को मिलने वाला है, जिसकी दर्शकों ने उम्मीद भी नहीं की होगी। राही और प्रेम की शादी का ट्रैक पिछले कई हफ्तों से चल रहा है और अब वहीं शादी के एक दिन पहले मेकर्स बड़ा तूफान लेकर आने वाले हैं, आइए जानते हैं कि अब अनुपमा सीरियल में क्या बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।

राही का होगा एक्सीडेंट (Anupamaa Upcoming Episode)

प्रेम और राही की हल्दी के बाद कोठारी परिवार ने शादी कैंसिल कर दी थी, हालांकि प्रेम राही से बहुत प्यार करता है और वह उसे किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहता था, इस वजह से उसने राही संग मंदिर में शादी करने का फैसला लिया, लेकिन राही प्रेम को समझाती है कि वे दोनों परिवार वालों के आशीर्वाद के साथ ही सात फेरे लेंगे। फिर प्रेम और अनुपमा की बात सुन मोटी बा और पराग शादी के लिए मान जाते हैं।


जैसे तैसे फिर एक बार शाह और कोठारी परिवार में शादी की तैयारियां शुरू होती हैं, लेकिन अब शादी से पहले फिर एक बड़ा तूफान आएगा। दरअसल अनुपमा का नया प्रोमो सामने आ गया है। प्रेम शादी से पहले राही को मिलने के लिए बुलाता है, वह राही से कहता है कि शादी से पहले क्यों न दोनों एक आखिरी बार गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की तरह मिलें, राही मना करती है, लेकिन प्रेम की जिद के आगे वह हां बोल देती है। चोरी छिपे राही और प्रेम शादी की एक रात पहले मिलने आते हैं, राही को देख प्रेम बेहद खुश होता है, वहीं राही भी खुश हो जाती है, वह प्रेम से मिलने के लिए उसकी ओर दौड़ती है, तभी एक ट्रक तेजी से आती है उसे टक्कर मार देती है, यह नजारा देख प्रेम दंग रह जाता है, वहीं अनुपमा को भी अहसास होता है कि उसकी राही के साथ कुछ हुआ है। अब देखना होगा कि राही के एक्सीडेंट के बाद कहानी क्या नया मोड़ लेगी, क्या राही और प्रेम अब हमेशा के लिए बिछड़ जाएंगे, देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा की कहानी में अब क्या नया ट्रैक चलेगा।

Tags:    

Similar News