Anupamaa Maha Twist: शाह हाउस छोड़ कोठारी निवास पहुंचेगा प्रेम, मोटी बा के कारण मुसीबत में फंसेगी अनुपमा

Anupamaa New Episode: अनुपमा सीरियल में आने वाले दिनों में कहानी में एक बड़ा धमाका होने जा रहा है, जी हां! प्रेम कोठारी हाउस वापस चला जाएगा;

Report :  Shivani Tiwari
facebook icontwitter icon
Update:2025-01-30 13:44 IST
Anupamaa Maha Twist: शाह हाउस छोड़ कोठारी निवास पहुंचेगा प्रेम, मोटी बा के कारण मुसीबत में फंसेगी अनुपमा
  • whatsapp icon

Anupama Maha Twist: अनुपमा सीरियल में मेकर्स कई हाई वोल्टेज ड्रामा ला रहें हैं, लेकिन इसके बावजूद भी टीआरपी में कुछ खास उछाल नहीं आ रहा है, जी हां! जहां अनुपमा सीरियल हमेशा नंबर वन पर रहता था, वहीं अब यह सीरियल तीसरे-चौथे पायदान पर पहुंच गया है। अनुपमा सीरियल की कहानी में कई मेजर ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, वहीं अब आने वाले दिनों में कहानी में एक बड़ा धमाका होने जा रहा है, जी हां! प्रेम कोठारी हाउस वापस चला जाएगा, आइए बताते हैं कि अब अनुपमा सीरियल में क्या नया ड्रामा होगा।

अनुपमा के सामने मोटी बा की बड़ी शर्त (Anupamaa Upcoming Spoiler)

अनुपमा सीरियल में हाल ही के एपिसोड में देखने को मिला कि पूरा शाह परिवार प्रेम के घर यानी कि कोठारी निवास लंच के लिए गया होता है, दोनों परिवार के बीच ढेर सारी बातें होती हैं, लेकिन अंत में कुछ ऐसा होता है कि दोनों परिवारों के बीच अनबन शुरू हो जाती है। जी हां! पराग पूरे शाह हाउस को बेइज्जत कर कोठारी निवास से बाहर निकालता है, वहीं प्रेम भी अपने पिता पराग से लड़ बैठता है और शाह परिवार के साथ ही वापस लौटने लगता है, लेकिन तभी मोटी बा बेहोश होकर गिर जातीं हैं, जब मोटी बा को होश आता है तो वे अनुपमा के सामने एक बड़ी शर्त रख देती हैं।


मोटी बा अनुपमा का हाथ पकड़कर अनुरोध करती है कि वह प्रेम और राही को समझाए कि दोनों शादी कर लें। मोटी बा अनुपमा से कहतीं हैं कि मेरे मरने से पहले मेरी एक आखिरी इच्छा पूरी कर दो, प्रेम और राही की शादी करवा दो। मोटी बा की ये बात सुन अनुपमा हैरान रह जाती है, उसे समझ नहीं आता कि वे मोटी बा के इस सवाल का वो क्या जवाब दे।

शाह हाउस छोड़ देगा प्रेम (Anupamaa New Episode)

वहीं मोटी बा की तबियत खराब होते ही प्रेम शाह हाउस को हमेशा के लिए छोड़ देगा। प्रेम शाह हाउस से अपना बैग पैक कर सभी से अलविदा लेकर वापस कोठारी निवास आ जाएगा। मोटी बा जब प्रेम को अपने घर पर दिखेंगी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होगा। अब देखना होगा कि प्रेम के घर में वापसी के बाद कहानी में क्या नया ड्रामा होगा, या फिर ये भी ट्विस्ट आ सकता है कि मोटी बा ने प्रेम को घर वापस लाने के लिए ये सब चाल चली थी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।



Tags:    

Similar News