क्या AR Rahman ने Mohini Dey की वजह से पत्नी Saira Banu से लिया तलाक, सच आया सामने

AR Rahman-Saira Banu Divorce News: बॉलीवुड गलियारों में बज बना हुआ है कि एआर रहमान अपनी म्यूजिकल टीम में काम कर रहीं बेसिस्ट मोहिनी डे से इश्क पर बैठे हैं|;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-11-26 12:10 IST

AR Rahman-Saira Banu Divorce News

AR Rahman And Mohini Dey: संगीतकार एआर रहमान और उनकी पूरी फैमिली पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं में बनीं हुई है, और इसकी वजह है AR Rahman और उनकी पत्नी सायरा बानो खुद हैं। जी हां! दरअसल एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने इतने साल एक साथ गुजारने के बाद अपने रिश्ते को खत्म कर लिया है, AR Rahman ने कुछ दिन पहले ही सायरा बानो से तलाक की घोषणा की थी। AR Rahman की तलाक की खबरें जब से सामने आईं हैं, सभी लोग हैरान हैं, वहीं यह भी बात फैल गई कि एआर रहमान बेसिस्ट मोहिनी डे की वजह से सायरा बानो से तलाक लिया है, आइए बताते हैं कि सच क्या है।

एआर रहमान से प्यार करती हैं मोहिनी डे (AR Rahman-Saira Banu Divorce News)

एआर रहमान के तलाक अनाउंसमेंट के बाद अब बॉलीवुड गलियारों में बज बना हुआ है कि एआर रहमान अपनी म्यूजिकल टीम में काम कर रहीं बेसिस्ट मोहिनी डे से इश्क पर बैठे हैं, ये खबर तब उड़ी जब एआर रहमान के तलाक अनाउंसमेंट के ठीक कुछ घंटे बाद ही मोहिनी ने भी अपने पति संग तलाक की घोषणा की। सोशल मीडिया यूजर्स के बीच दोनों के लिंकअप की चर्चा होने लगी। हालांकि इसके बाद एआर रहमान की बेटी और बेटे ने सोशल मीडिया यूजर्स को पोस्ट शेयर कर लताड़ लगाई, फिर सायरा बानो ने भी ऑडियो के जरिए कहा कि लोगों को एआर रहमान के बारे में ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए, वे बहुत ही अच्छे इंसान हैं, और अब मोहिनी डे ने खुद इस बात पर अपना बयान दिया और इन सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया।


मोहिनी डे ने अपना एक वीडियो जारी कर AR Rahman संग अपने लिंकअप की खबरों की जड़ से खत्म कर दिया। मोहिनी डे वीडियो में कह रहीं हैं, "मैं एआर रहमान की बहुत रिस्पेक्ट करती हूं, वो मेरे लिए पिता सामान हैं। वह मेरे जीवन के ऐसे रोल मॉडल हैं, जिन्होंने मेरी परवरिश और करियर में बड़ा योगदान दिया है। वह मेरे पिता से छोटे हैं और उनकी बेटी मेरी ही उम्र की है। मेरे मन में उनके लिए बहुत इज्जत है, मैंने उनके बैंड में काम किया है, करीब 8.5 साल तक मैंने उनके बैंड में बेसिस्ट के तौर पर काम किया हैं और उनके साथ कई यादगार दौरों और रिकॉर्डिंग का हिस्सा रही हूं, लेकिन पांच साल पहले, अमेरिका में बसने के बाद, मैंने पॉप म्यूजिक पर फोकस किया, मेरा खुद का भी बैंड है। ये अफवाहें मेरे और रहमान सर दोनों के लिए दर्दनाक हैं, हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें। प्लीज थोड़ा दयालु बनिए, ये बहुत दुखद है।"

Tags:    

Similar News