Aryan Khan Drug Case: क्या आज मिल पाएगी आर्यन खान को बेल या रहेंगे जेल में? जानें कौन हैं नए वकील ?

Aryan Khan Drug Case: 2 अक्टूबर को आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने क्रूज ड्रग्स पार्टी से हिरासत में लिया था ।;

Newstrack :  Network
Published By :  Monika
Update:2021-10-13 12:23 IST

Aryan Khan Drug Case: क्रूज ड्रग पार्टी मामले में फंसे आर्यन खान (Aryan Khan Cruise Party Case) इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं । हर कोई एक ही विषय पर बात करता दिख रहा है कि क्या शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिल पाएंगी? वैसे आज आर्यन खान की ज़मानत पर अदालत में सुनवाई (Aryan khan bail hearing Today) होनी है । वह इन दिनों आर्थर रोड जेल (Aryan khan Arthur Road Jail) में अपनी मुश्किलों भरी राते गुजार रहे हैं । एक एक दिन उनके लिए भारी पड़ रहा है । 11 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई 13 अक्टूबर को कर दी गई थी । जिसके चलते उन्हें तीन दिन और जेल में गुजारने पड़े थे ।

बता दें 2 अक्टूबर को आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने क्रूज ड्रग्स पार्टी से हिरासत में लिया था । जिसकी जांच और पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार (aryan khan giraftar) किया गया था । करीब 12 दिनों से इस केस पर NCB लगातार जांच में जुटी हुई है । इससे पहले 8 अक्टूबर को मुंबई के मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज (aryan khan zamanat yachika kharij)  कर दी थी ।

आर्यन खान (फोटो : सोशल मीडिया )

क्या आर्यन खान को मिलेगी बेल या रहेंगे जेल में? (kya Aryan Khan ko milegi bail

बता दें 11 अक्टूबर को आर्यन खान की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था । जिसके बाद आज एक बार फिर उनकी बेल को लेकर फैसला सुनाया जा सकता है (today decision on aryan khan bail )। जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार है । पिछली बार 11 अक्टूबर को NCB ने जमानत को लेकर बुधवार तक का समय माँगा था । आर्यन खान को बेल दिलाने के लिए दोनों वकील अमित देसाई और सतीश मानशिंदे सुबह से ही कोर्ट में पहुंचे हुए थे । लेकिन स्पेशल पब्लिरक प्रॉसीक्यूटर AM Chimalker ने इस केस की जांच पड़ताल के चलते सबूत इकट्ठा करने का समय माँगा था । जिसके बाद आज 2:45 बजे सुनवाई होनी है ।

वकील अमित देसाई (फोटो : सोशल मीडिया ) 

आर्यन खान का केस लड़ेगे सलमान खान के वकील? (Salman khan ke vakeel Amit Desai)

बता दें आर्यन खान का पेचीदा केस अब तक सतीश मानशिंदे लड़ रहे थे (aryan khan Advocate Satish Manshinde)  । लेकिन अब शाहरुख़ खान ने अमित देसाई को हायर (Shahrukh Khan Hires Amit Desai) किया है । अमित देसाई ने सलमान खान को हिट एंड रन केस (salman khan hit and run case) से बरी करवाया था । अमित देसाई ने उन सभी आदेशों को कड़ी चुनौती दी थी जिसमें सलमान खान को पांच साल तक की सजा सुनाई थी। साल 2015 में इन्होने ही सलमान खान को जेल की सलाखों से बचाया। वही 30,000 रुपये राशि पर मामले में जमानत दे दी गई थी। अब उन्होंने आर्यन खान को जेल से बाहर निकलने की जिम्मेदारी ले ली है ।

Tags:    

Similar News