Aryan Khan GF Video: आर्यन खान की गर्लफ्रेंड को देख नेटिजन्स ने किया ट्रोल ये तो इससे बड़ी है देखें

Aryan Khan Girlfriend Larissa Bonesi Video: शाहरूख खान के शहजादे आर्यन खान ने न्यू ईयर का सेलिब्रेशन किया अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग वीडियो हुआ वायरल

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-01-01 09:17 IST

Aaryan Khan Celebrate New Year With Girlfriend Video (Image Credit- Social Media)

Aryan Khan GF Video: शाहरूख खान के बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) अक्सर लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं। यही वजह है कि पैप्स उनको अक्सर अपने कैमरों में कैद करने के लिए बेताब रहते हैं। आर्यन खान एक बार फिर से पैप्स के कैमरों में कैद हुए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कल न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आर्यन खान (Aryan Khan) अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड Larissa Bonasi के साथ स्पॉट हुए। जिसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया,नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

आर्यन खान अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग आए नजर वीडियो हुआ वायरल (Aryan Khan Spot With His Rumored Girlfriend Larissa Bonasi)-

आर्यन खान (Aryan Khan) बॉलीवुड के सबसे ज्यादा प्रसिद्ध स्टार किड्स में से एक हैं। एक समय था जब आर्यन खान सोशल मीडिया पर हर तरफ छाए हुए थे। जिसके पीछे की वजह आर्यन खान के ऊपर पार्टी में नशा करने का आरोप था। लेकिन बाद में आर्यन खान (Aryan Khan) को इस केस से राहत मिल गई। अभी हालहि में Shahrukh Khan अपनी पूरी फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अलीबाग गए हुए थे। लेकिन वहाँ पर उनके बेटे आर्यन खान साथ में नहीं नजर आएं। 


आर्यन खान (Aryan Khan) मीडिया के सामने अन्य स्टार किड्स की तुलना में बहुत कम ही आते हैं। लेकिन जब भी वो आते हैं सुर्खियों में छा जाते हैं। आर्यन खान (Aryan Khan) कल न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने अपने दोस्तों और अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड Larissa Bonasi के साथ गए। जहाँ दोनों अलग-अलग गाड़ियों में नजर आएं लेकिन इसके बाद भी इन दोनों का एक साथ नजर आना कहीं ना कहीं इनके रिलेशनशिप की खबरों को और भी ज्यादा हवा देने का काम कर रहा है। 

लैरिसा बोन्सी और आर्यन खान का वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स लारिसा बोनसी और आर्यन खान को ट्रोल करने लगे, एक यूजर ने लिखा कि ये तो आर्यन से उम्र में बड़ी लग रही है। तो वहीं एक यूजर ने आर्यन खान के ड्रेग केस पर उनको ट्रोल किया।

आर्यन खान की गर्लफ्रेंड लारिसा बोनसी कौन हैं (Who is Aryan Khan Girlfriend Larissa Bonasi)-

आर्यन खान जिनकी उम्र 27 साल (Aryan Khan Age) है वो इस समय ब्राजील की मॉडल लारिसा बोनसी को डेट कर रहे हैं। जोकि आर्यन खान से 3 साल बड़ी हैं, यानि लारिसा बोनसी की उम्र 30 साल (Larissa Bonasi Age) है। लारिसा बोनसी मॉडलिंग करने के बाद 2011 में मुंबई में आ गई। और अपने करियर की शुरूआत बतौर एक्ट्रेस देसी बॉयज फिल्म के गाने सुबह होने ना दे में बतौर डांसर के रूप में किया था। 

Tags:    

Similar News