PHOTOS:बिग बी की नातिन नहीं, फिर ये कौन आई जूनियर खान के इतने करीब

Update:2016-05-26 11:17 IST
PHOTOS:बिग बी की नातिन नहीं, फिर ये कौन आई जूनियर खान के इतने करीब
  • whatsapp icon

[nextpage title="NEXT" ]

ARYAN KHAN SHAHRUKH KHAN

मुंबई: कहते हैं कि बॉलीवुड में इतने चर्चे तो सेलिब्रिटीज के नहीं होते, जितने कि इनके बच्चों के होते हैं। शाहरुख़ के बेटे आर्यन खान आए दिन मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। फिर वह चाहे अपनी पढ़ाई को लेकर हो या फिर शहंशाह अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या के साथ अफेयर को लेकर। आजकल कई लड़कियों के दिल की धड़कन बने आर्यन खान को हाल ही में किसी अंजान लड़की के साथ फुल मस्ती मूड में पार्टी करते हुए स्पॉट किया गया। इससे पहले अपने नव्या की ग्रेजुएशन पार्टी की तस्वीरें देखी थी, पर हम आपके लिए लाए हैं शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन की एक मिस्ट्री गर्ल के साथ डांस करते हुए कुछ इंट्रेस्टिंग फोटोज।

आगे की स्लाइड्स में देखिए आर्यन खान की और भी इंट्रेस्टिंग फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

ग्रेजुएट हो चुके आर्यन के बारे में शाहरुख़ का कहना है कि उन्होंने कभी बेटे से नहीं पूछा कि वह क्या बनना चाहता है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए आर्यन खान की और भी इंट्रेस्टिंग फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

शाहरुख़ चाहते हैं कि वो जो कुछ भी करे, उसमें उसे सक्सेस मिले। इसके साथ ही ये अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि जल्द ही गॉडफादर करन जौहर बॉलीवुड में आर्यन खान को बड़े परदे पर लाने वाले हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए आर्यन खान की और भी इंट्रेस्टिंग फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

जैसे-जैसे आर्यन खान बड़े होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे इनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए आर्यन खान की और भी इंट्रेस्टिंग फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

वैसे तो आर्यन खान के साथ किसी लड़की का नाम आते ही सबसे पहले अमिताभ की नातिन नव्‍या याद आ जाती है। पर हमेशा ये सच नहीं हो सकता है।

[/nextpage]

 

 

 

Tags:    

Similar News