PHOTOS में देखिए, शादी वाले दिन कैसी लगीं राहुल की सजनी बनी गजनी गर्ल

Update:2016-01-23 15:50 IST
PHOTOS में देखिए, शादी वाले दिन कैसी लगीं राहुल की सजनी बनी गजनी गर्ल
  • whatsapp icon

दिल्ली: गजनी गर्ल असिन और माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा शादी के अटूट बंधन में बंध गए। दोनों ने मंगलवार, 19 जनवरी को दिल्ली में एक निजी समारोह में शादी की। असिन ने पहले ईसाई और फिर हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए। इसमें बॉलीवुड से सिर्फ अक्षय कुमार ही पहुंचे थे। अक्षय के साथ असिन ने हाउसफुल-2 और खिलाड़ी 786 में काम किया है। सोशल साइट्स पर शादी के तीन दिन बाद शादी की कुछ तस्वीर शेयर हुई हैं, जिसमें दोनों कपल काफी एन्जॉय करते दिख रहे हैं।

[su_slider source="media: 5091,5092,5093,5075,5071,5072,5074,5067,5069,5068" data-width="620" data-height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no"]

Tags:    

Similar News