Avatar 2 कैसे बनकर हुई तैयार, स्पेशल इफेक्ट्स और अंडर वाटर फिल्माए गए दृश्यों को तस्वीरों से समझ सकते हैं आप
Avatar 2 BTS Photos: फिल्म अवतार 2, प्रमुख कलाकारों को पंडोरा वापस लाएगी। फिल्म के सेट से जारी तस्वीरों से पता चलता है कि सभी ने किस तरह पानी के अंदर शूटिंग की।;
Avatar 2 BTS Photos: जेम्स कैमरन द्वारा निर्देशित फिल्म अवतार 2, प्रमुख कलाकारों को पंडोरा वापस लाएगी। हालांकि, इस बार कलाकार पानी के भीतर रहते नजर आएंगे। फिल्म के सेट से जारी तस्वीरों से पता चलता है कि कलाकार पानी के अंदर शूटिंग कर रहे हैं और जेम्स विशाल टैंकों के साथ बाहर निर्देशन कर रहे हैं, जो पेंडोरा जैसा दिखने के लिए तैयार है।
फिल्म अवतार 2 बिहाइंड द सीन्स
अवतार 2 को बेहद खास ढंग से बनाया गया है जिसके बारे में इसके कुछ बिहाइंड द सीन तस्वीरें आपको एक क्लियर इमेज देंगीं कि आखिर किस तरह से फिल्म के सीन्स को फिल्माया गया किस तरह के स्पेशल इफेक्ट्स का प्रयोग किया गया जो एक्टर्स को इफेक्ट्स के साथ इतना रियल दिखने में सफल हुए। इस बार ये फिल्म अंडर वाटर की तरफ इशारा करती है ऐसे में पानी के अंदर दृश्यों को कैसे फिल्माया गया। ये सब इन तस्वीरों से साफ़ हो रहा है।
फिल्म अवतार 2 में इसके पहले पार्ट की घटनाओं के 12 साल बाद होने वाली घटनाये दिखाई जाएँगी और जेक सुली (सैम वर्थिंगटन) का अनुसरण करेगी क्योंकि वो पेंडोरा के ग्रह पर अपने नए परिवार के साथ नज़र आएगा, जिसका नाम नेतीरी (जो सलदाना) है।
2021 में सामने आये दृश्यों के पीछे की तस्वीरों ने प्लॉट के हिस्से की पुष्टि करते हुए मुख्य रूप से पानी के नीचे के दृश्यों को फिल्माने का खुलासा किया।
अवतार 2 मूल सितारों सिगोरनी वीवर, सैम वर्थिंगटन और जो सलदाना की वापसी को भी इन तस्वीरों में दर्शा रहा है।
एक्ट्रेस केट विंसलेट और क्लिफ कर्टिस अवतार सीक्वल के नए कलाकार हैं।
अभी भी सेट से केट को एक दृश्य के बीच में दिखाया गया है जहाँ वो पंखों या पंखों के समान पानी के नीचे तैरती हुई नज़र आ रहीं हैं।
आपको बता दें अवतार 2, कुछ ही दिवो बाद यानि 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है और इसके बाद 20 दिसंबर, 2024, 18 दिसंबर, 2026 और 22 दिसंबर, 2028 को इसके तीन सीक्वल रिलीज़ होने वाले हैं।