Bigg Boss 18: चाहत पांडे ने अविनाश मिश्रा को दिखाई औकात, वीडियो देख बोले लोग- बहुत सही

Avinash Mishra and Chahat Pandey: अविनाश मिश्रा चाहत पांडे पर चिल्लाते नजर आए, लेकिन चाहत पांडे ने उल्टा अविनाश मिश्रा की ही बोलती बंद कर दी|;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-25 16:34 IST

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में मेकर्स जोरदार ट्विस्ट ला रहें हैं, जब भी घर में कोई टास्क होता है, उसकी वजह से कंटेस्टेंट्स के बीच जोरदार बहस होती है, जी हां! टास्क छोड़ कंटेस्टेंट्स लड़ने में भिड़ जाते हैं। अभी हाल ही में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच लड़ाई हुई, जिसके बाद अविनाश मिश्रा चाहत पांडे पर चिल्लाते नजर आए, लेकिन चाहत पांडे ने उल्टा अविनाश मिश्रा की ही बोलती बंद कर दी, आइए आपको वीडियो दिखाते हैं।

अविनाश मिश्रा पर भड़की चाहत पांडे (Avinash Mishra Chahat Pandey Fight)

बीते एपीसोड में अविनाश मिश्रा का अग्रेसिव रूप देखने को मिला, वे कशिश कपूर की बात सुन इस कदर गुस्साए हुए थे कि उन्होंने ईशा सिंह पर भी चिल्ला दिया, इतना ही नहीं अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस की प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने घर में रखे कुछ सामान को तोड़ फोड़ दिया।


इसी बीच बिग बॉस की एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जो यूजर्स का ध्यान खींच रही है, क्योंकि उस क्लिप में अविनाश मिश्रा पर चाहत पांडे चिल्लाते दिख रहीं हैं। क्लिप में आप देख सकते हैं कि चाहत पांडे अविनाश से कहती हैं कि वे मुद्दे को इतना क्यों खींच रहें हैं, चाहत की बात सुन अविनाश भड़क जाते हैं और उन्हें बुरी तरह से कहते हैं कि चुप, तू चुप चाप सो जा। अविनाश का यह बिहेवियर देख चाहत पांडे भी अपना आपा खो देती हैं और कहतीं हैं कि मुझसे इस तरह से बात मत करो, जो तुम्हारी बात सह सकता हो, उससे ऐसे बात करना, अपने लोगों को बोलो, जो तुम्हारा झेल लेता है, मेरे ऊपर नहीं चलेगा तुम्हारा। इसके बाद अविनाश चाहत पांडे से माफी मांगते हैं, वे कहते हैं पांडे दिल से और हाथ जोड़ के मैं माफी मांगता हूं, मैं बहुत गुस्से में था। चाहत पांडे ने अविनाश को जिस तरह से जवाब दिया दर्शक उसकी तारीफ कर रहें हैं।

Tags:    

Similar News