Avatar: The Way Of Water का टीज़र हुआ रिलीज़, हर सीन है ज़बरदस्त, पलक झपकाना भी होगा मुश्किल

James Cameron की फिल्म Avatar: The Way Of Water का टीजर आज रिलीज़ हो गया है। इस टीजर में कमाल के विज़ुअल्स नज़र आएंगे जो आपको अपनी नज़रें नहीं हटाने देंगे।

Newstrack :  Network
Update: 2022-05-10 11:17 GMT

Avatar-The Way Of Water Teaser Released (Image Credit-Social Media)

Avatar-The Way Of Water Teaser Released: जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way Of Water) का टीजर आज रिलीज़ हो गया है। इस टीजर में कमाल के विज़ुअल्स नज़र आएंगे जो आपको अपनी नज़रें नहीं हटाने देंगे।

फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' 16 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। आपको बता दें कि ये फिल्म लगभग एक दशक पहले रिलीज हुई 'अवतार' का सीक्वल है। पहले भी इस फिल्म के फर्स्ट पार्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। और अब इसका सेकंड पार्ट और भी ज़्यादा धमाकेदार लग रहा है। फिल्म के टीज़र में एक एक सीन इतना प्रभावी है कि उसकी भव्यता देखते ही बनती है।

फिल्म लगभग एक दशक पहले रिलीज हुई 'अवतार' का सीक्वल है एक बार फिर पेंडोरा का खूबसूरत नजारा दिख रहा है। जो आपका दिल जीत लेगा। लोगों को ये टीज़र काफी पसंद आ रहा है। लोग पॉजिटिव रिस्पांस देते नज़र आ रहे हैं। इस टीज़र में नीले रंग के इंसानों की दुनिया में आम लोग भी नज़र आ रहे हैं। इस टीज़र में भी पहली फिल्म की तरह अपनी दुनिया को बचने की कोशिश जारी है।

Full View

डायरेक्टर जेम्स कैमरून सोशल मीडिया के ज़रिये फिल्म के कई दृश्य लोगों के साथ समंय समय पर साझा भी करते रहे हैं। फिलहाल टीज़र रिलीज़ होते ही ये सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। लोग बार बार इसे देख रहे हैं। फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स को बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल किया गया है। टीज़र को देखने के बाद इस फिल्म को देखने की आपको भी इच्छा होने लगेगी। आपको बता दें ये फिल्म 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी जिसमे कई कलाकारों ने काम किया है जैसे ज़ो सलदाना (Zoe Saldana),सैम वर्थिंगटन (Sam Worthington), सिगोरनी वीवर (Sigourney Weaver),स्टीफन लैंग (Stephen Lang),क्लिफ कर्टिस (Cliff Curtis), जोएल डेविड मूर (Joel David Moore),सीसीएच पाउंडर (CCH Pounder),एडी फाल्को (Edie Falco), जेमाइन क्लेमेंट (Jemaine Clement), और केट विंसल(Kate Winsle)। इस फिल्म को कई भाषाओँ में रिलीज़ किया जायेगा जैसे इंग्लिश, हिंदी, तमिल, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़।

Tags:    

Similar News