Baaghi 4 Villain: बागी 4 का नया खूंखार पोस्टर जारी विलेन की भूमिका में नजर आएंगे ये सुपरस्टार

Baaghi 4 Sanjay Dutt: टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 में विलेन की भूमिका के लिए संजय दत्त को किया गया साइन फिल्म का खूंखार पोस्टर जारी;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-09 10:59 IST

Baaghi 4 Poster Villain 

Baaghi 4 Movie Update: टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी की अबतक तीन पार्ट आ चुकी है। जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। बागी के पहले पार्ट में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में थी। तो वहीं उसके बाद बागी 2 में दिशा पटानी थी। तो वहीं मनोज बाजपेयी ने विलेन की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा बागी 3 (Baaghi 3) श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे लीड रोल में थे। इसके बाद कुछ समय पहले ही साजिद नाडियाडवाला ने Baaghi 4 का नया पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट बताई है। अब जाकर Baaghi 4 का नया पोस्टर जारी किया गया है। जिसमें बताया गया कि बागी 4 (Baaghi 4) में कौन-सा एक्टर विलेन की भूमिका निभाएगा। 

बागी 4 में विलेन की भूमिका निभाएंगे ये एक्टर (Baaghi 4 Villain)-

साजिद नाडियाडवाला ने कुछ दिन पहले ही बागी 4 (Baaghi 4) के नए पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी शेयर की थी। तो वहीं अब जाकर साजिद नाडियाडवाला ने Baaghi 4 का एक नया पोस्टर जारी किया है। जिसमें विलेन की भूमिका कौन-सा एक्टर निभाएगा इसके बारे में जानकारी शेयर की है। बागी 4 में विलेन की भूमिका में संजय दत्त नजर आएंगे। जिनका आज खुंखार पोस्टर जारी कर दिया गया है। 


इस समय विलेन की भूमिका के लिए बॉलीवुड के दो एक्टर सबसे ज्यादा चर्चाओं में घिरे हुए हैं। जिसमें बॉबी देओल और संजय दत्त का नाम शामिल है। साउथ की ब्लॉकबस्टर मूवी KGF 2 में संजय दत्त ने विलेन की भूमिका निभाई थी। अब जाकर वो टाइगर श्रॉफ की फिल्म Baaghi 4 में विलेन की भूमिका निभाएंगे। जिसका खूंखार पोस्टर आज रिलीज किया गया है। जिसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt Baaghi 4 Villain) खून से लतपट एक्ट्रेस को अपनी गोद में लिए हुए हैं। बागी 4 के पोस्टर ने दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है। 

बागी 4 कब रिलीज होगी (Baaghi 4 Release Date In Hindi)-

बागी 4 सिनेमाघरों में टीचर डे के अवसर पर रिलीज किया गया जाएगा। यानि बागी 4 अगले साल 5 सिंतबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Tags:    

Similar News