[nextpage title="next" ]
मुंबई: सब टीवी पर आने वालों बच्चों के फेवरेट सीरियल बालवी ने आज एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपने 1000 एपिसोड पूरे करने जा रहा है। सब टीवी की टीम फुल टू मस्ती के मूड में है। इस सीरियल ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। यह खुशी सब टीवी की टीम ने ट्विटर पर शेयर की है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए कैसे मन रहा है 1000वें एपिसोड का जश्न
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
�
— SAB TV (@sabtv) June 8, 2016
बता दें कि बालवीर के सेट 1000वां एपिसोड ऑन एयर होने से पहले ही जश्न का माहौल है। बालवीर की स्टारकास्ट और डायरेक्शन दोनों ही टीमें खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। 1000 एपिसोड पूरे होने का वे सब जमकर जश्न मना रहे हैं। आगे की स्लाइड्स में देखिए कैसे मन रहा है 1000वें एपिसोड का जश्न
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
सब टीवी बालवीर शो की सफलता को लेकर खुद टीम भी हैरान है। बच्चों को यह काफी पसंद आ रहा है। बालवीर एक सुपरनेचुरल पॉवर वाले बच्चे की कहानी है। इमैजिनेशन भरे इस नाटक की कहानी युवा बालवीर के रोमांच के आसपास घूमती है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए कैसे मन रहा है 1000वें एपिसोड का जश्न
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
�
Brace yourselves as the #contest goes live in 5 minutes from now! #BaalveerHits1000OnSAB
— SAB TV (@sabtv) June 8, 2016
इस नाटक में बालवीर है तो एक सुपरनेचुरल पॉवर वाला बच्चा, लेकिन वह आम लोगों के बीच में रहता है। इस तरह से वह कहानी के दूसरे बच्चों की मदद भी करता है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए कैसे मन रहा है 1000वें एपिसोड का जश्न
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
— SAB TV (@sabtv) June 8, 2016
बालवीर नाटक की कहानी दूसरों के लिए एक इंस्पिरेशन है। इसमें भयंकर परी को बालवीर के रास्तों में रूकावट लाते हुए दिखाया जाता है। इस शो में बुराई पर अच्छाई की जीत दिखाई गई है। भयंकर परी हमेशा रानी परी को परेशान करती है। जिसमें बालवीर हमेशा रानी परी की मदद करता है। इस नाटक के मेन कैरेक्टर का नाम देव जोशी है और इनकी उम्र 15 साल है। वह पहले से ही 'इंडियन टेली अवार्ड शो' में 'को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार' के लिए नामित किए गए थे पर यह पुरस्कार नहीं मिल सका।
[/nextpage]