Bastar The Naxal Story : बस्तर द नक्सल स्टोरी का फर्स्ट लुक रिलीज, इस अंदाज में नजर आएंगी अदा शर्मा
Bastar The Naxal Story : द केरल स्टोरी से अदा शर्मा ने जमकर धमाल मचाया था और इसके बाद वह आजाद भारत की एक और सच्चाई दर्शकों के सामने पेश करने वाली हैं।;
Bastar The Naxal Story : साल 2023 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने ब्लॉकबस्टर फिल्म थे केरल स्टोरी के साथ धूम मचा दी थी। अब एक्ट्रेस को एक बार फिर बस्तर द नक्सल स्टोरी में देखा जाने वाला है। विपुल अमृतसर के प्रोडक्शन और सुदीप्त सेन के डायरेक्शन में बनने वाली यह फिल्म काफी शानदार होने वाली है। घोषणा के बाद से ही दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। इसके पोस्टर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था जो अब मेकर्स ने रिलीज कर दिया है।
इस फिल्म में नजर आएंगी अदा
इस फिल्म के बारे में विपुल अमृतलाल शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि द नक्सल स्टोरी सच्चाइयों को उजागर करने वाली एक यात्रा है। केरल स्टोरी के बाद हम एक बार फिर से धमाकेदार कहानी दर्शकों के सामने पेश करने के लिए तैयार हैं। बोल्ड तरीके से इस कहानी को पेश करना सम्मान की बात है और यह एक ऐसी कहानी है जो सब को झकझोर कर रख देगी।
नजर आएगी डरावनी कहानी
द केरल स्टोरी को जो जबरदस्त प्यार मिला है उसके बाद आजाद भारत की एक और डरावनी कहानी दर्शकों के सामने पेश की जाने वाली है। बस्तर एक ऐसी जगह है जहां की कुछ भयंकर और घिनौनी सच्चाई है जो सामने आने के बाद किसी को भी हैरान कर सकती है। मेकर्स का कहना है कि हमें यह विश्वास है कि जनता ने हमें जो समर्थन और आशीर्वाद दिया है वैसा ही समर्थन हमें वापस मिलेगा।
पोस्टर हुआ रिलीज
फिल्म के पोस्टर की बात करें तो इसमें एक बहुत अहम घटना दिखाई गई है जो डरा कर रख देने वाली है। एक पोस्टर में लटकती हुई लाश दिखाई जा रही है तो दूसरे पोस्ट में एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है।
निभाएंगी ये किरदार
फिल्म में अदा शर्मा के रोल की बात की जाए तो वह बहुत ही सॉलिड किरदार में नजर आने वाली हैं। उन्हें आईजी नीरजा माधवन का रोल निभाते हुए देखा जाएगा। पोस्टर में वह युद्ध के मैदान में दिखाई दे रही हैं।
कब आएगी फिल्म
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित इस फिल्म की रिलीज की बात करें तो सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनाई जा रही ये फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघर में रिलीज की जाने वाली है।