Bastar Box Office Collection: सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी कलेक्शन
Bastar The Naxal Story Box Office Collection Day 1: अदा शर्मा की फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी नक्सलवाद पर आधारित फिल्म है, जानिए फिल्म पहले दिन कितने करोड़ कमा सकती है...
Bastar The Naxal Story Box Office Collection: अदा शर्मा (Adah Sharma) की अपकमिंग फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। बता दे कि बस्तर द नक्सल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर 15 मार्च 2024 को रिलीज होगी। बस्तर फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म (Bastar The Naxal Story Movie) में एक आईपीएस ऑफिसर की कहानी है। ये फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है। जिसकी वजह से सेंसर बोर्ड द्वारा बस्तर फिल्म अपमानजनक शब्दो को म्यूट किया गया है।
बस्तर द नक्सल स्टोरी फिल्म की कहानी (Bastar The Naxal Story Real Story)
अदा शर्मा की फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी 124 मिनट की फिल्म है। फिल्म में से 13 मिनट के सीन को सेंशर बोर्ड ने कट किया है। 11 मार्च को फिल्म का पहला गाना 'वंदे वीरम' रिलीज किया गया है। बस्तर द नक्सल फिल्म की कहानी नक्सलवाद पर आधारित एक सच्ची कहानी है। फिल्म में अदा शर्मा ने एक आईपीएस अधिकारी नीरजा माधवन का किरदार निभाया है। फिल्म में नक्सलवादियो के अटैक को दिखाया गया है। बस्तर फिल्म (Bastar Movie) में नक्सलवादियों द्वारा 70 जवानों के मारे जाने की कहानी है। फिल्म में अदा शर्मा ने अपने किरदार को उम्दा तरीके से निभाया है। इससे पहले भी अदा शर्मा को ऐसी फिल्मों में देखा जा चुका है।
बस्तर द नक्सल स्टोरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (Bastar The Naxal Story Box Office Collection Day 1)
अदा शर्मा की अपकमिंग फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। अदा शर्मा की फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी की टक्कर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की फिल्म Yodha से है। इस दोनों फिल्मों को लेकर दर्शको के बीच काफी उत्सुकता देखी जा रही है। दोनो फिल्म देशभक्ति पर आधारित है। Bastar The Naxal Story की एडवांस बुकिंग को जिस तरह से फैंस का रिस्पांस मिल रहा है। उसे देखते हुए यहीं कहा जा सकता है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2-3 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है।
तो वहीं अजय देवगन की पिछले हफ्ते रिलीज हुई शैंतान बॉक्स ऑफिस पर अभी भी छाई हुई है, कहीं ना कहीं शैंतान भी अदा शर्मा की फिल्म Bastar The Naxal Story को टक्कर दे सकती है।