Bhairava Anthem Song : प्रभास और दिलजीत की जोड़ी ने मचाया धमाल, कल्कि 2898 एडी भैरवा एंथम रिलीज

Kalki 2898 AD Bhairava Anthem Song Lyrics: कल्कि 2898 एडी का गाना भैरवा एंथम रिलीज कर दिया गया हैं, फिल्म के पहले गाने को दिलजीत दोसांझ ने आवाज दी है।

Written By :  Shikha Tiwari
Update: 2024-06-17 08:48 GMT

Bhairava Anthem Song Out

Kalki 2898 AD Bhairava Anthem Full Song Out: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जोकि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, Kalki 2898 AD के ट्रेलर को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। Kalki 2898 AD में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के बड़े-बडे़ सितारें नजर आएंगे। जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हसन, दिशा पटानी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। जिनकी पहली झलक Kalki 2898 AD के ट्रेलर में नजर आई है। तो वहीं फिल्म मेकर्स ने अब ट्रेलर के बाद Kalki 2898 AD के पहले गाने (Kalki 2898 AD Song Bhairva Anthem) को आज रिलीज कर दिया गया है।

कल्कि 2898 एडी का गाना भैरवा एंथम (Kalki 2898 AD Bhairva Anthem Song Out In Hindi)-

Full View


प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD के पहले गाने का प्रोमो (Bhairava Anthem Song) रिलीज किया गया है। जिसमें प्रभास और दिलजीत दोसांझ नजर आ रहे हैं।  Kalki 2898 AD का पहला गाना दिलजीत दोसांझ (Kalki 2898 AD Diljit Doshanjh) द्वारा गाया गया है। पहली बार प्रभास और दिलजीत दोसांझ की जोड़ी साथ नज़र आई है। कल्कि 2898 एडी के पहले गाने का नाम भैरवा एंथम रखा (Bhairava Anthem Promo) रखा गया है। जिसे कल्कि 2898 एडी में प्रभास के किरदार भैरवा के ऊपर गाया गया है। आज कल्कि 2898 एडी भैरवा एंथम पूरा गाना रिलीज (Bhairava Anthem Song) कर दिया गया है। ये गाना सोशल मीडिया पर आते ही ट्रेंड करने लगा है। संगीत संतोष नारायणन द्वारा रचित यह जोशिला गाना पंजाबी और हिंदी का मिश्रण है। तो वहीं तमिल, तेलुगु में इसके बोल को बदल दिया गया है। लेकिन पंजाबी बोल वही हैं। कल्कि 2898 एडी के बBhairava Anthem Song के हिंदी वर्जन को दीपक ब्लू और दिलजीत दोसांझ ने आवाज दिया है।

कल्कि 2898 एडी भैरवा एंथम लिरिक्स ( Kalki 2898 AD Song Bhairava Anthem Lyrics In Hindi)-

मतलब की दुनिया है सारी

मैं क्यों  लू किसी की ज़िम्मेदारी 

दिल ये मेरा बेफिकरा

मतलब की दुनिया है सारी

मैं क्यों लू किसी की जिम्मेदारी

दिल ये मेरा मस्तमौला

बैरी बे झंझाड़ अंखियां

कल्कि 2898 एडी कास्ट (Kalki 2898 AD Cast)-

Kalki 2898 AD में प्रभास और अमिताभ बच्चन ही नहीं, Kalki 2898 AD में कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, ब्रह्मानंदम, पसुपति और राजेंद्र प्रसाद जैसे प्रभावशाली कलाकारों की टोली के साथ प्रतिभा का खजाना है। प्रतिष्ठित वैजयंती मूवीज़ बैनर के तहत सी अश्विनी दत्त द्वारा निर्मित है.

Tags:    

Similar News