Maha Kumbh 2025: आम्रपाली दुबे पहुंचीं महाकुंभ, लगाई संगम में डुबकी, फैंस ने की तारीफ

Amrapali Dubey In Maha Kumbh: आम्रपाली दुबे महा कुंभ पहुंच गईं हैं, उन्होंने महा कुंभ से अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जो कि वायरल हो गई है।;

Update:2025-02-06 15:44 IST

Amrapali Dubey In Maha Kumbh

Amrapali Dubey In Maha Kumbh 2025: भोजपुरी हसीना आम्रपाली दुबे अक्सर सुर्खियों में बनीं रहती हैं। बता दें कि आम्रपाली दुबे आज के समय में भोजपुरी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेज की लिस्ट में आती हैं। इतने सालों से भोजपुरी इंडस्ट्री में राज कर रहीं आम्रपाली दुबे के पास आज भी फिल्मों की लाइन लगी रहती है, जी हां! वे बैक टू बैक फिल्मों (Amrapali Dubey Films) में नजर आती रहतीं हैं, वहीं अब आम्रपाली दुबे महा कुंभ पहुंच गईं हैं, जी हां! उन्होंने महा कुंभ से अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जो कि वायरल हो गई है।

महाकुंभ पहुंचीं आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey In Maha Kumbh)

महाकुंभ में देश दुनिया के लोग आ रहें हैं, आए दिन लाखों करोड़ों लोग महा कुंभ में आकर संगम में आस्था की डुबकी लगा रहें हैं, अब तक कई जाने माने सेलेब्स भी प्रयाराज पहुंच संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, वहीं अब आम्रपाली दुबे भी हाल ही में महा कुंभ पहुंची, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है।

आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे कुंभ मेले में दिखाई दे रहीं हैं। इस फोटो के साथ आम्रपाली दुबे ने कैप्शन में लिखा, "पुण्य फले, कुंभ चले, हर हर महादेव।" आम्रपाली दुबे तस्वीर में मुस्कुराते हुए नजर आ रहीं हैं, उनकी ये तस्वीर देख साफ पता चल रहा है कि संगम में स्नान कर आम्रपाली कितनी खुश हैं।

फैंस कर रहें तारीफ (Amrapali Dubey Latest Post)

आम्रपाली दुबे ने संगम में डुबकी क्या लगाई, फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहें हैं, एक फैन ने तो यह तक कह दिया कि आप जैसा कोई भी नहीं भोजपुरी है। वहीं बहुत ही फैंस हर हर गंगे कमेंट कर रहें हैं। आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम की स्टोरी में भी कई पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें वे संगम के घाट का आनंद लेते दिखाई दे रहीं हैं।

Tags:    

Similar News