Bhojpuri Chhath Song: छठ गीत 'छठी माई हो गईनी अभागिन' रिलीज, काजल राघवानी और अंकुश राजा की जोड़ी मचा रही धमाल
Bhojpuri Chhath Song: अंकुश राजा छठ स्पेशल सॉन्ग (ankush raja chhath special song) 'छठी माई हो गईनी अभागिन' (Chhathi Mai Ho Gaini Abhagin) आउट हुआ है।;
Bhojpuri Chhath Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस युवा सिंगर अंकुश राजा (Ankush Raja) का नया गाना इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। अभी छठ का महीना शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन अंकुश का छठ गीत (Ankush Raja chhath Geet) रिलीज होना शुरू हो गया है। कुछ दिन पहले ही उनका एक छठ सॉन्ग (ankush raja chhath song 2021) इंटरनेट पर धमाल मचाया हैं लेकिन आज ही अंकुश राजा छठ स्पेशल सॉन्ग (ankush raja chhath special song) 'छठी माई हो गईनी अभागिन' (Chhathi Mai Ho Gaini Abhagin) आउट हुआ है। अंकुश राज ने अपने इंस्टाग्राम पर इस छठ सॉन्ग का वीडियो शेयर किया है। जो ढेरों लाइक्स मिल रहे हैं।
भोजपुरी छठ गीत (Bhojpuri Chhath Geet) 'छठी माई हो गईनी अभागिन' बहुत ही मार्मिक है। इस गाने को सुनने के बाद अपना आंसू रोक नहीं पाएंगे। अंकुश के साथ इस एचडी छठ सॉन्ग (ankush raja chhath hd song) में अभिनेत्री काजल राघवानी नजर आ रही है। काजल इस भोजपुरी छठ देवी गीत में पत्नी को किरदार निभा रही हैं जबकि अंकुश राजा पति के किरदार में नजर आ रहे हैं। किसी कारणवश पति का निधन हो जाता है और पत्नी बेवा हो जाती है। आखिर इस बार एक बेवा औरत छठ कैसे मनाए। काजल विधवा के रोल कर सभी को रोने पर मजबूर कर दी है। यह पहली मर्ताब है जब किसी छठ सॉन्ग में इस तरह के दृश्य फिल्माया गया हो।
अंकुश राजा का छठ गीत (Ankush Raja chhath video Song) 'छठी माई हो गईनी अभागिन' को गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस गाने में अंकुश ने बहुत सी सादगी से आवाज दिया है। वहीं इस छठ सॉन्ग (Ankush Raja Ka Chhath Gana) का दर्दभरा लिरिक्स दिया है बोस रामपुरी ने। जबकि जोरदार म्यूजिक दिया है अविनाश झा घुंघरू जी ने। बहरहाल अंकुश राजा का यह छठ सॉन्ग का वीडियो अपना जलवा बिखेर रहा है। बिहार के लाल अंकुश राजा की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है। बहुत ही छोटे उम्र में उन्होंने भोजपुरी का सफर तय करना शुरू कर दिया। दोनों भाई अंकुश- राजा अब तक 50 से अधिक एलबम में गाना गा चुके हैं।