Viral Chhath Gana: छोटे बच्चों द्वारा गाया गया छठ गीत खूब हो रहा वायरल, क्या आपने सुना?

Chhath Geet Special Video Song: एक वीडियो तेजी से दर्शकों और यूजर्स का ध्यान खींच रहा है, जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे छठ गीत (Chhath Songs 2024) गा रहें हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-11-07 11:06 IST

Viral Chhath Gana 2024

Viral Chhath Gana 2024: महापर्व छठ पूजा को लोग बड़े ही धूमधाम से श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जा रहा है, छठ का पर्व चल रहा हो और इसके गाने ना बजे ऐसा हो ही नहीं सकता, जी हां! जब तक छठ गाने सुनाई ना दें, तब तक मानों छठ के त्यौहार की रौनक अधूरी रहती है। छठ पर्व के गाने सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहें हैं और लोग जमकर Reels भी बना रहें हैं, इसी बीच एक वीडियो तेजी से यूजर्स का ध्यान खींच रहा है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे छठ गीत गा रहें हैं, आइए आपको भी छोटे बच्चों का वायरल हो रहा वीडियो दिखाते हैं।

छठ गीत सोशल मीडिया पर हुआ वायरल (Chhath Geet Special Video Song)

छठ के भोजपुरी गीत, छठी माता के भजन, छठ के लोकगीत और छठ पूजा के नए गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में हैं, हर जगह छठ गीत जोरों शोरों से बज रहें हैं, इसी बीच एक वीडियो तेजी से दर्शकों और यूजर्स का ध्यान खींच रहा है, जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे छठ गीत (Chhath Songs 2024) गा रहें हैं। छोटे छोटे बच्चों की आवाज में छठ गीत इतना प्यारा लग रहा है जो भी सुन रहा है वीडियो की तारीफ करते नहीं थक रहा है।


बता दें कि छोटे बच्चे वीडियो में भोजपुरी का सुपरहिट छठ सॉन्ग (Bhojpuri Superhit Chhath Song) "कांच ही बांस के बहंगिया" गा रहें हैं। वीडियो में ढेर सारे बच्चे नजर आ रहें हैं, जिनकी आवाज दर्शकों का दिल जीत ले रही है। बता दें कि ये वीडियो वैसे तो पुराना है, लेकिन छठ पर्व चल रहा है, इस वजह से एक बार फिर गाना यह ट्रेंडिंग में आ चुका है। नन्हे मुन्ने बच्चे द्वारा गाया गया गाना "कांच ही बांस के बहंगिया" लोग खूब सुन रहें हैं, और जमकर शेयर भी कर रहें हैं। यहां देखें वीडियो -

Full View
Tags:    

Similar News