Bhojpuri Bold Gana: सालों पहले रिलीज हुआ था भोजपुरी का ट्रेंड कर रहा ये अश्लील गाना, लिरिक्स में भद्दगी की भरमार, अकेले में देखें
Bhojpuri Bold Gana: भोजपुरी का एक 7 साल पुराना गाना ट्रेंड कर रहा है, जिसे सुन आप अपना कान बंद कर लेंगे।;
Bhojpuri Bold Gana
Bhojpuri Ka Sabse Bold Gana: भोजपुरी इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है, जी हां! अब तो भोजपुरी गाने विदेशों में भी खूब सुने जाते हैं, दुनिया भर के लोग भोजपुरी गानों पर Reels बनाते नजर आते हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री कितनी भी आगे निकल गई हो, लेकिन यहां पर डबल मीनिंग वाले गाने अभी भी खूब बनाए जा रहें हैं, एक समय था जब लोगों के बीच भोजपुरी इंडस्ट्री अपनी अश्लीलता के लिए जानी जाती है और आज भी यहां पर खूब अश्लीलता देखने को मिलती है, भोजपुरी के ज्यादातर गाने डबल मीनिंग वाले होते हैं, जिन्हें आप परिवार वालों के सामने सुन भी नहीं सकते, वहीं अब भोजपुरी का एक 7 साल पुराना गाना ट्रेंड कर रहा है, जिसे सुन आप अपना कान बंद कर लेंगे।
भोजपुरी का अश्लील गाना (Bhojpuri Ka Sabse Ashleel Gana)
भोजपुरी जगत में वैसे तो ज्यादातर अश्लील गाने ही बनते हैं, हालांकि कुछ गाने उतने अश्लील भी नहीं होते, उन्हें आप घरवालों के साथ सुन तो सकते हैं, लेकिन वहीं कुछ ऐसे गाने हैं, जिनकी एक लाइन भी आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ नहीं सुन सकते, क्योंकि उन गानों में भद्दगी की भरमार होती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर भोजपुरी का एक बेहद ही बोल्ड गाना ट्रेंड कर रहा है, वैसे तो ये गाना करीब 7 साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन अब जाकर यह सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में हैं और यूजर्स इस गाने पर धड़ल्ले से Reels बना रहें हैं।
हम जिस भोजपुरी के वायरल हुए गाने की बात कर रहें हैं, उसका टाइटल ऊपर के 32 नीचे के 36 है। यह गाना यूट्यूब के साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भले ही ट्रेंड कर रहा है, लेकिन यह गाना इतना अश्लीलता से भरा हुआ है कि इसकी एक लाइन भी सुन आप शर्म से लाल हो जायेंगे, जी हां! गाने की एक एक लाइन डबल मीनिंग से भरपूर है। हद से ज्यादा भद्दगी है इस गाने में, हालांकि इसके बावजूद भी यह गाना आज कल खूब ट्रेंड कर रहा है। बताते चलें कि इस गाने को यूट्यूब पर 13 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, संजय लाल द्वारा ये गाना गाया गया है जबकि कुश लाल ने ये गाना लिखा है। इस गाने को सुनने से पहले आप जरूर अपने घर का कोना पकड़ लें, वरना घरवालों से अच्छी खासी कुटाई भी हो सकती है।