Bhojpuri Sawan Song: पवन सिंह का गाना 'ॐ नमः शिवाय' रिलीज, मिले मिलियन व्यूज, देखिए Video
Bhojpuri Sawan Song: सावन का असर सबसे ज्यादा भोजपुरी जगत में देखने को मिलता है।;
Bhojpuri Sawan Song: सावन का असर सबसे ज्यादा भोजपुरी जगत में देखने को मिलता है। सावन का महीना शुरू होने से पहले ही भोजपुरिया सिंगर्स अपना-अपना सावन सॉन्ग रिलीज करना शुरू कर देते हैं। इस सूची में पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) हैं। सावन में पवन सिंह ने कई जबरदस्त दे चुके हैं। इसी बीच पवन सिंह का सावन सॉन्ग (Pawan Singh Ka Sawan Song) 'ॐ नमः शिवाय'(Om Namah Shivay) रिलीज हो चुका है। जिसका असर सबसे ज्यादा बाबा भोले के भक्तों के बीच देखने को मिल रहा है। पवन सिंह के इस सावन सॉन्ग (Sawan Song) पर भक्त झूमकर नाच रहे हैं। सावन वीडियो सॉन्ग (Sawan Video Song) 'ॐ नमः शिवाय' अम्मा फिल्मस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है।
सावन गीत (Sawan Geet) 'ॐ नमः शिवाय' 17 अगस्त 2021 को रिलीज हुआ है और अब तक 24 लाख लोग देख चुके हैं। पवन सिंह का यह सावन सॉन्ग बहुत तेजी से मिलियन की ओर बढ़ रहा है। इस सावन गाने को पवन सिंह के साथ गाया है अलका झा ने। लोगों को इन दोनों की जोड़ी कुछ ज्यादा पसंद आ रही है। यह वजह है कि इस गाने को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं।
सावन स्पेशल सॉन्ग (Sawan Special song) 'ॐ नमः शिवाय' को म्यूजिक दिया है प्रियांशु सिंह ने। जबकि लिरिक्स दिया है रौशन सिंह विश्वास ने। इसके साथ ही इस सावन वीडियो सॉन्ग के डायरेक्टर है वेंकट महेश और कोरियाग्राफर है एम के गुप्ता। वहीं दूसरी ओर इस गाने को कॉन्सेप्ट दिया है दीपक सिंह और पीआरओ है रंजन सिन्हा।
आपको बता दें कि हाल ही में पवन सिंह की फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' (Hum Hain Rahi Pyar Ke) का गाना रिलीज हुआ था। इस गाने का नाम 'जीने के लिए तु काफी है'(Jeene Ke Liye Tu Kaafi Hai) है। इस गाने में पवन सिहं साउथ एक्ट्रेस हर्षिका पुनिचा (Harshika Punicha) के साथ नजर आए थे। यह भोजपुरी गाना 05 अगस्त 2021 को एंटर 10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। इस गाने को करोड़ो व्यूज मिल चुके हैं। इन गाने को लोगों ने खूब पसंद किया।