Bhojpuri Film: अरविंद अकेला कल्लू के हाथ लगी एक और फिल्म, यहां पढ़े पूरी डिटेल
Arvind Akela Kallu Bhojpuri Film: भोजपुरी पर्दे पर अपना कमाल दिखाने वाले अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाते हैं। कभी अपनी फिल्मों के जरिए, तो कभी अपने गानों के जरिए अरविंद अकेला कल्लू अक्सर ही छाए रहते हैं।;
Arvind Akela Kallu Bhojpuri Film: भोजपुरी पर्दे पर अपना कमाल दिखाने वाले अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू (Bhojpuri Actor) दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाते हैं। कभी अपनी फिल्मों के जरिए, तो कभी अपने गानों के जरिए अरविंद अकेला कल्लू अक्सर ही छाए रहते हैं। अब फिर उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। आइए आपको अरविंद अकेला कल्लू की इस नई फिल्म के बारे में विस्तार से बताते हैं।
अरविंद अकेला कल्लू ने अनाउंस की अपनी नई फिल्म
भोजपुरी अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu Hot Dance Video) अपनी फिल्मों और गानों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते हैं। इस समय जहां एक तरफ उनके पास कई फिल्में हैं, वहीं अब उन्होंने अपनी एक नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, साथ ही ये भी बता दिया है कि इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई है।
अरविंद अकेला कल्लू (Bhojpuri 2023 Film) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह टीम के साथ अपनी नई फिल्म (Bhojpuri New film) का मुहूर्त करते दिख रहें हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर अरविंद अकेला कल्लू ने अपने फैंस का आशीर्वाद भी मांगा है। अभिनेता ने तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा, "आप लोगों के आशीर्वाद से नई फिल्म "भुलक्कड़" की शूटिंग बस्ती में आज से शुरू।"
अरविंद अकेला कल्लू की इस नई फिल्म (Bhojpuri Film) का नाम "भुलक्कड़" है, जिसका निर्देशन प्रवीण गुदरी कर रहें हैं, जबकि संजय गुप्ता फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। वहीं जैसे ही अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu Gana) ने फिल्म से जुड़ी जानकारी शेयर की फैंस कमेंट बॉक्स में उन्हें बधाईयां देने लग गए हैं।
अरविंद अकेला कल्लू वर्कफ्रंट
भोजपुरी अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu Song) ने बहुत ही कम समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ी। वह अपनी कमाल की अदाकारी के साथ ही, अपनी शानदार आवाज से भी फैंस का जीत रहें हैं। अरविंद अकेला कल्लू की फिल्में और गाने दोनों ही दर्शकों के बीच धूम मचाते हैं। अभी हाल ही में उनका गाना "असली रंगबाज" रिलीज हुआ था, जो यूट्यूब पर छाया हुआ है। वहीं अगर फिल्मों की बात करें तो अरविंद के पास "विद्यापीठ", "शादी बाई चांस", "संकट मोचन हनुमान" और "बेवफा" जैसी फिल्में हैं।