Bhojpuri Film: अब चाची का किरदार निभायेंगे भोजपुरी स्टार यश कुमार, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
Yash Kumar Bhojpuri Film: यश कुमार अपनी फिल्म "महमूद मियां की गाय" की शूटिंग में व्यस्त चल रहें हैं, वहीं अब उन्होंने अपनी एक अन्य फिल्म से जुड़ा अपडेट शेयर कर दिया है।;
Yash Kumar Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता यश कुमार को अगर भोजपुरी इंडस्ट्री का अक्षय कुमार कहें तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। जिस तरह बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार साल में अपनी चार-पांच फिल्में रिलीज करते हैं, उसी तरह भोजपुरी सुपरस्टार यश कुमार की कई फिल्में भी रिलीज होने की लाइन में लगीं हुईं हैं। यश कुमार भोजपुरी दुनिया के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं। जहां एक तरफ अभिनेता यश कुमार अपनी फिल्म "महमूद मियां की गाय" की शूटिंग में व्यस्त चल रहें हैं, वहीं अब उन्होंने अपनी एक अन्य फिल्म से जुड़ा अपडेट शेयर कर दिया है।
यश कुमार की इस फिल्म से जुड़ा अपडेट आया सामने
भोजपुरी सुपरस्टार यश कुमार (Yash Kumar Films) की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि उनकी हर फिल्मों में दर्शकों को उनका एक बेहद ही अलग किरदार और कहानी देखने को मिलती है। पिछले कुछ समय से यश कुमार अपनी कई फिल्मों की वजह से सुर्खियों में हैं और उन्हीं में से एक फिल्म है "चाची नंबर 1"। यश कुमार ने अब अपनी इस फिल्म से जुड़ा अपडेट शेयर करते हुए बताया कि इस फिल्म का ट्रेलर कब लॉन्च किया जायेगा।
इस दिन लॉन्च होगा "चाची नंबर 1" का ट्रेलर
यश कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म "चाची नंबर 1" से जुड़ा नया अपडेट अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर किया है, उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर रिवील किया, जिसमें वह साड़ी पहने एक औरत के लुक में नजर आ रहें हैं। माथे पर बड़ी सी बिंदी लगाए यश कुमार का ऐसा अनोखा अंदाज देखते बन रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "धमाकेदार मनोरंजन खातिर हो जाई तैयार.....काहें कि आ रहल बाड़े सुपरस्टार यश कुमार बनके खूबसूरत चाची....अपकमिंग फिल्म "चाची नं 1" धमाकेदार ट्रेलर में....देखीं 10 सितंबर रविवार सुबह 7:30 बजे.....Enterr10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर।"
यश कुमार के अलावा ये कलाकार आयेंगे नजर
फिल्म "चाची नंबर 1" में भोजपुरी स्टार यश कुमार के अलावा अभिनेत्री रक्षा गुप्ता, मनोज सिंह टाइगर और अमित शुक्ला भी मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म का निर्देशन संजय श्रीवास्तव ने किया है, जबकि यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। तो फिर तैयार हो जाइए, क्योंकि 10 सितंबर को यश कुमार खूबसूरत चाची बनकर, मनोरंजन का तड़का लगाने आ रहें हैं।