Bigg Boss16 Day 33 Promo: बिग बॉस कोर्ट में तब्दील हुआ घर, कटघरे में आई गौतम और सौंदर्या का रिश्ता, लोगों ने उठाया सवाल
Bigg Boss 16 Day 33 Promo: अपकमिंग बिग बॉस 16 एपिसोड में, घरवाले एक कोर्ट रूम सीन बनाते हैं और उन्हें गौतम सिंह विग और सौंदर्या शर्मा के रिश्ते पर अपनी राय जाहिर करने के लिए कहा जाता है।
Bigg Boss 16 Day 33 Promo: आपको बता दें कि बिग बॉस 16अपनी अट्रैक्टिव मैटेरियल पर जनता का अटेंशन अट्रैक्ट किया है और फैंस इस घर में बनी नॉन-स्टॉप ड्रामा, बढ़ती दोस्ती और लव स्टोरीज का आनंद ले रहे हैं। कुछ कंटेस्टेंट्स को उनके शांत बिहेवियर के लिए दर्शकों द्वारा पसंद किया जाता है, जबकि अन्य अपने अनफ़िल्टर्ड बिहेवियर के लिए सबका ध्यान खींच रहे हैं। वहीं रियलिटी शो के अपकमिंग एपिसोड में कंटेस्टेंट गौतम सिंह विग और सौंदर्या शर्मा के रिश्ते पर अपने ओपिनियन जाहिर करते हुए बहस करते नजर आएंगे।
कंटेस्टेंट्स ने गौतम सिंह विग और सौंदर्या शर्मा के रिश्ते पर खड़े किए सवाल:
इसके साथ ही कलर्स टीवी ने आज अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड का एक नया प्रोमो शेयर किया है। बता दें कि इस प्रोमो में, हम देखते हैं कि सभी कंटेस्टेंट्स बिग बॉस द्वारा गार्डन एरिया को कोर्ट रूम में बदल देते हैं और बिग बॉस के पूछे गए गौतम सौंदर्या के रिश्ते पर सवाल करते है और सभी घर वालों से उनकी राय व्यक्त करते हैं। वहीं हम गोरी नागोरी और अंकित गुप्ता को इस स्पेशल टास्क में जज के रूप में कार्य करते हुए देखते हैं। जिसमें एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट विटनेस बॉक्स में आ जाते हैं। पहले सौंदर्या और गौतम गवाह बॉक्स में आते हैं और निमृत कौर अहलूवालिया, जो इस टास्क में एक वकील हैं, कहती हैं, "ये रिश्ता वकई ही नकली है, और कैमरे के लिए जा रहा है।"
इसके बाद शालिन भनोट गौतम से सवाल करते है और उससे कहते है कि वह कबूल करे कि वह सौदर्य से प्यार करता है या नहीं। तभी अर्चना गौतम विटनेस बॉक्स में खड़ी हो जाती हैं और यह भी कहती हैं कि उन्हें लगता है कि गौतम और सौंदर्या का रिश्ता 'फर्जी' है। सौंदर्या तब भड़क जाती है और कहती है, "मेरी फीलिंग है, मुझे प्यार है या उसे प्यार है, ये हम दोनों के बीच का है।" फिर हम देखते हैं कि साजिद खान, टीना दत्ता और शिव ठाकरे गौतम और सौंदर्या के रिश्ते के खिलाफ अपनी राय और कमेंट्स जाहिर करते हैं। यह देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा कि गौतम और सौंदर्या घरवालों को अपने रिश्ते को लेकर राजी कर पाते हैं या नहीं।
वहीं इस प्रोमो शेयर कर मेकर्स ने इसे यह कैप्शन दिया है कि, "गौतम और सौंदर्य के रिश्ते पर उठे सवाल बिग बॉस ओपन कोर्ट में! देखिए #BiggBoss16 सोम-शुक्र रात 10 बजे और शनि-सूर्य रात 9.30 बजे, सिरफ #कलर्स बराबर। कभी भी @वूट पर।"
इसके साथ ही बिग बॉस 16 से अब तक जिन कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेट किया गया है, वे हैं श्रीजिता डे और मान्या सिंह। अब बिग बॉस के घर में बंद कंटेस्टेंट हैं टीना दत्ता, शालिन भनोट, गौतम सिंह विग, सुंबुल तौकीर, शिव ठाकरे,सौंदर्या शर्मा, निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दु रोज़िक, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम, गोरी नागोरी और साजिद खान। बिग बॉस 16 1 अक्टूबर से शुरू हुआ और हर दिन रात 10 बजे और हर शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे टेलीकास्ट होता है।