Bigg Boss 16: इस हफ्ते खत्म हो जायेगा इस पॉपुलर सदस्य का बीबी हाउस का सफर, ये चार सदस्य हैं नॉमिनेटेड
Bigg Boss 16:आइये जानते हैं कि इस हफ्ते किस सदस्य का सफर बीबी हाउस से खत्म हो जायेगा, शो में सबसे कम दिख रहा है अब इनका पार्टिसिपेशन।;
Bigg Boss 16 Nominations: बिग बॉस ने मंगलवार को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेशन की घोषणा की गयी , जहाँ बी बी हाउस की सरकार के बदलने पर अब सत्ता दूसरी तरफ आ गयी है। जहाँ अंकित गुप्ता के हाँथ कप्तानी है वहीँ उन्हें इस बार एक विशेष अधिकार भी मिला इसका प्रयोग कर के अनित को 6 ऐसे सदस्यों को चुनना था जो बाकि बचे घरवालों में से किसी को भी नॉमिनेट कर सकते थे। आइये जानते हैं कि अंकित को क्या अपने इस अधिकार का फायदा हुआ या फिर वो ये सुनेहरा अवसर खो बैठे।
नॉमिनेशन टास्क के लिए बिग बॉस ने अंकित को दी स्पेशल पावर
बिग बॉस हाउस में 65वां दिन ट्विस्ट और टर्न से भरा रहा। बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क की घोषणा की लेकिन कुछ अलग अंदाज में। इस बार घरवालों ने नहीं बल्कि घर के कप्तान अंकित गुप्ता ने अप्रत्यक्ष रूप से इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स का फैसला किया।
बिग बॉस ने 'किंग' अंकित से छह प्रतियोगियों को चुनने के लिए कहा, जिन्होंने इस हफ्ते नॉमिनेशन के लिए तीन कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया। उसी के बाद, अंकित ने छह प्रतियोगियों - अर्चना गौतम, प्रियंका चौधरी, सुम्बुल तौकीर खान, सौंदर्या शर्मा, शिव ठाकरे और शालिन भनोट को चुना।
इनमें से हर एक चुने हुए कंटेस्टेंट ने शेयर किया कि उनके अनुसार इस सप्ताह किसे नॉमिनेट किया जाना चाहिए। कार्य के बाद, बिग बॉस ने घोषणा की कि तीन प्रतियोगी जिन्हें इस सप्ताह एविक्शन के लिए नॉमिनेट किया गया है, वो हैं टीना दत्ता, निमृत कौर अहलूवालिया और सुम्बुल तौकीर खान। इस बीच, एमसी स्टेन, जिन्हें पहले शालिन भनोट के साथ हिंसक होने के लिए खुद बिग बॉस द्वारा दंडित किया गया था, इस सप्ताह भी नॉमिनेट हैं।
एपिसोड के दौरान, टीना दत्ता को को-कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता से शो में उनके और शालीन भनोट के रिश्ते के बारे में उनकी राय पूछते हुए भी देखा गया था। टीना ने अंकित से पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि वो और शालिन प्यार का नाटक कर रहे हैं। इस पर घर के कप्तान ने कहा कि ये कभी-कभी उन्हें असली लगते हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब उन्हें लगता है कि वे ऐसा सिर्फ कैमरों के लिए कर रहे हैं।
फिलहाल इस बार घर से बेघर होने में एमसी स्टैन का नाम सबसे ज़्यादा चर्चा में है। शो में उनका एफर्ट इस हफ्ते नॉमिनेटेड बाकि सभी सदस्यों से भी काफी कम रहा है। लेकिन अब देखना यही होगा कि घर से बेघर होने वालों में क्या उनका नाम शामिल है या नहीं।
टीना ने भी अंकित को जवाब देते हुए कहा कि वो कैमरों की खातिर कुछ नहीं कर रही हैं। एक्ट्रेस ने आगे तर्क दिया कि बल्कि वो तो कैमरों की वजह से काफी कॉन्शियस हो जाती है और इसलिए शालिन से भी प्यार न जताने के लिए कहती है।