Abhishek Kumar-Samarth Jurel ने Isha Malviya पर किया भद्दा कमेंट, कहा- लड़की शेयर कर ली
Abhishek Kumar-Samarth Jurel: अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों मिलकर अपनी Ex Girlfriend ईशा मालवीया का मजाक उड़ा रहें हैं।;
Abhishek Kumar-Samarth Jurel: इन दिनों जहां कलर्स चैनल पर आ रहे रियलिटी शो बिग बॉस 18 की जमकर चर्चा हो रही है, वहीं इसी बीच बिग बॉस 17 के कुछ कंटेस्टेंट्स सुर्खियों में आ गए हैं। जी हां! हम बात कर रहें हैं बिग बॉस 17 के रनर अप अभिषेक कुमार और कंटेस्टेंट्स समर्थ जुरैल और ईशा मालवीया की। सोशल मीडिया पर अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों मिलकर अपनी Ex Girlfriend ईशा मालवीया का मजाक उड़ा रहें हैं।
अभिषेक-समर्थ ने ईशा का उड़ाया मजाक (Abhishek Kumar Samarth Jurel Viral Video)
अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। बता दें कि अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल दोनों ही अभिनेत्री ईशा मालवीया को डेट कर चुके हैं। बिग बॉस 17 में ये तीनों एक साथ दिखाई दिए थे, जिसकी वजह से घर में जबरदस्त हंगामा भी हुआ था। अभिषेक कुमार संग ईशा मालवीया का पहले ही ब्रेकअप हो चुका था, लेकिन घर से बाहर आते ही ईशा मालवीया ने समर्थ जुरैल से भी ब्रेकअप कर लिया, वहीं जहां बिग बॉस में समर्थ और अभिषेक के बीच लड़ाई चल रही थी, अब दोनों दोस्त बन चुके हैं।
इसी बीच अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों मिलकर अपनी Ex गर्लफ्रेंड ईशा मालवीया का मजाक उड़ा रहें हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल एक साथ लंच कर रहें हैं, तभी कोई कहता है कि गाइज यहां पनीर शेयर की जा रही है, तभी समर्थ कहते हैं - लड़की शेयर कर की, तुम पनीर की बात करते हो, ये सुन सब हंसने लग जाते हैं। तभी अभिषेक कुमार पंच मारते हुए कहते हैं कि पर खाता पहले मैं ही हूं, फिर समर्थ बोलते हैं, मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि मुझे जूठन खाने की आदत हो गई है। अभिषेक कुमार और समर्थ का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स दोनों की क्लास लगा रहें हैं, क्योंकि ईशा मालवीया पर ऐसा कमेंट करना यूजर्स को रास नहीं आया।