Bigg Boss 17 होस्ट करने के लिए सलमान खान ने चार्ज की मोटी रकम

Bigg Boss 17: कलर्स टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। बहुत जल्द शो का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है।

Written By :  Ruchi Jha
Update:2023-10-12 13:06 IST

Bigg Boss 17: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के खत्म होने के बाद से ही फैंस 'बिग बॉस 17' को लेकर काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं। शो को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट सामने आते रहते हैं। हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान ही शो को होस्ट करने वाले हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं सलमान खान ने 'बिग बॉस' के 17वें सीजन के लिए कितनी फीस चार्ज की है? आइए आज हम आपको बताते हैं कि सलमान खान इस बार के सीजन के लिए कितनी फीस ले रहे हैं।

'बिग बॉस 17' के लिए कितना चार्ज कर रहे हैं सलमान?

रिपोर्ट्स की मानें, तो सलमान खान को शो को होस्ट करने के लिए मोटी रकम दी जा रही है। जी हां...भाईजान हर हफ्ते 12 करोड़ रुपए की भारी-भरकम फीस वसूल रहे हैं। सलमान शनिवार और रविवार यानी दो दिन शो को होस्ट करेंगे। ऐसे में वह प्रति एपिसोड 6 करोड़ रुपए कमाएंगे। इतना ही नहीं अगर शो अपने तय समय से ज्यादा लगभग चार महीने तक चलता है, तो सलमान खान को पूरे सीजन के लिए 200 करोड़ रुपए की कमाई हो सकती है। हालांकि बिग बॉस 17 के लिए सलमान खान की फीस को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नही हुई है।


'बिग बॉस' का अहम हिस्सा हैं सलमान खान

'बिग बॉस' हो या फिर 'बिग बॉस ओटीटी' सलमान खान इस कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो का अब एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। एक तरह से देखा जाए तो यह शो सलमान खान की वजह से ही देखा जाता है। फैंस को शो में शनिवार और रविवार के एपिसोड का बेसब्री से इंतजार होता है। सलमान की दमदार होस्टिंग हमेशा शो की रेटिंग को ऊपर ले जाती है। ऐसे में जाहिर है कि हर सीजन के साथ-साथ सलमान खान की फीस में भी बढ़ोतरी होती रहती है।


इस बार 'बिग बॉस 17' की थीम है बेहद खास

बिग बस के 17वें सीजन को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं। ऐसे में मेकर्स ने हाल ही में इस रियलिटी शो का प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें सलमान खान ने अपने लुक से हर किसी को हैरान किया। साथ ही सलमान ने कहा था कि इस बार बिग बॉस की आंख के साथ-साथ उनका दिल, दिमाग और दम भी नजर आएगा। यानी की इस बार की थीम सिंगल वर्सेस कपल्स होने वाली है। एक रिपपोर्ट के मुताबिक, इस बार घर को तीन हिस्सों में बांटा जाएगा, जहां कपल्स दिल वाले हिस्से में रहेंगे जबकि सिंगल्स दिमाग वाले हिस्से में और जिन्हें स्पेशल पावर मिलेगी उनके हिस्से में दम वाला एरिया आएगा। इस तरह से देखा जाए तो वाकई ये सीजन काफी मजेदार होने वाला है।

15 अक्टूबर से शुरू होगा 'बिग बॉस 17'

बता दें कि 'बिग बॉस 17' 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। आप इसे कलर्स टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार से रविवार रात 9 बजे देख सकते है। अभी तक शो के लिए अंकिता लोखंडे, ईशा मालवीय, ईशा सिंह, हर्ष बेनीवाल, बेबिका धुर्वे, समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार का नाम कंफर्म कंटेस्टेंट के रूप में सामने आ रहा है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आई है।

Tags:    

Similar News