Bigg Boss 17: ना प्रियंका ना परिणीति, बल्कि चोपड़ा परिवार के इस खास शख्स ने किया मनारा को सपोर्ट
Bigg Boss 17: मनारा चोपड़ा की सपोर्ट में प्रियंका चोपड़ा की मां आ गईं हैं, जी हां! उन्होंने मनारा चोपड़ा को सपोर्ट करते हुए वीडियो शेयर किया है, आइए आपको भी इसकी झलक दिखाते हैं।;
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 अपने अंतिम वीक में लगभग पहुंच चुका है, हालांकि अंतिम वीक में पहुंचकर शो और अधिक इंट्रेस्टिंग हो चुका है, जी हां!! क्योंकि कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाईयां काफी बढ़ चुकीं हैं, छोटी-छोटी बात पर घरवाले एक-दूसरे को ताना देते दिख रहें हैं। हर किसी की नजरें 28 जनवरी पर टिकी हुई है, यह जानने के लिए कि आखिरकार "बिग बॉस 17" का ताज किसके सिर सजने वाला है। वहीं दर्शक भी अपने-अपने फेवरेट सदस्य को ट्रॉफी जिताने के लिए लोगों से अपील कर रहें हैं। फाइनल वीक में पहुंचे सदस्यों के घरवाले भी लोगों से वोटों की मांग कर रहें हैं, ताकि उनके घर ही ट्रॉफी आए। इसी बीच मनारा चोपड़ा की सपोर्ट में प्रियंका चोपड़ा की मां आ गईं हैं, जी हां! उन्होंने मनारा चोपड़ा को सपोर्ट करते हुए वीडियो शेयर किया है, आइए आपको भी इसकी झलक दिखाते हैं।
मनारा चोपड़ा की सपोर्ट में उतरीं प्रियंका चोपड़ा की मां
मनारा चोपड़ा फिनाले वीक में पहुंच चुकीं हैं। इन दिनों घरवालों से उनकी खूब बहस देखने को मिली है। अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय ने मनारा चोपड़ा को बहुत ही बुरा भला कहा, जिसके बाद कई लोगों ने ईशा मालवीय और अंकिता लोखंडे की क्लास लगाई थी। बता दें कि मनारा चोपड़ा ने बिग बॉस हाउस में पहले ही दिन से सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थी, और आखिरी तक वह अपने अंदाज के कारण खबरों में बनी हुईं हैं। वहीं अब प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी मनारा चोपड़ा को सपोर्ट करते नजर आईं। उन्होंने वीडियो शेयर कर मनारा का हौसला बढ़ाया है।
मधु चोपड़ा ने कही ये बात
मधु चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मनारा चोपड़ा को सपोर्ट करते हुए कह रहीं हैं, "हेलो मनारा! तुम बहुत ही अच्छा कर रही हो, बधाई हो! तुम फिनाले वीक में पहुंच गई हो, मुझे तुम पर गर्व है, मजबूत रहो! किसी को तुम्हें ब्रेक मत करने दो। तुम एक चोपड़ा गर्ल हो! और बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो! बेस्ट ऑफ़ लक।" जहां अबतक प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की ओर से मनारा चोपड़ा को कोई सपोर्ट नहीं मिला है, वहीं प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने मनारा को अपना पूरा सपोर्ट दिया है। जानकारी के लिए बताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा ने मनारा के लिए बिग बॉस के शुरुआत में ही एक पोस्ट शेयर किया था, जो खूब वायरल हुआ था।