Shilpa Shirodkar Husband: शिल्पा शिरोडकर के पति कौन हैं, जिनके लिए बिग बॉस 18 में मनाएंगी करवा चौथ
Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Husband: बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट आई बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर के पति और फैमिली के बारे में जाने सबकुछ;
Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Husband: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोंडकर इस समय भारत के सबसे बड़े रियलटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का हिस्सा बनी हुई हैं। शिल्पा शिरोडकर ना केवल एक अभिनेत्री ही हैं अपितु वो साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की साली भी हैं। शिल्पा शिरोड़कर की बहन नमृता शिरोड़कर की बहन के साथ हुई है। इस समय शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में हैं। शिल्पा शिरोड़कर और अविनाश मिश्रा के बीच लगातार इस समय बहस होती हुई नजर आ रही है। जिसकी वजह से Shilpa Shirodkar बिल्कुल बिखर चुकी हैं और वो रोती हुई भी नजर आई। तो वहीं Shilpa Shirodkar का बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में पहला करवा चौथ है। चलिए जानते हैं शिल्पा शिरोडकर के पति कौन हैं और उनकी फैमिली के बारे में
बिग बॉस 18 शिल्पा शिरोडकर के पति कौन हैं (Who is Shilpa Shirodkar Husband)-
शिल्पा शिरोडकर का जन्म 20 नवम्बर 1973 में हुआ था। शिल्पा शिरोडकर का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ है। शिल्पा शिरोडकर ने अपने करियर की शुरूआत 1989 में फिल्म भ्रष्टाचार से की थी। इस फिल्म में उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती और रेखा भी थे। शिल्पा शिरोडकर ने बॉलीवुड के कई सारे मशहूर अभिनेताओं के साथ कार्य किया है। शिल्पा शिरोडकर ने 11 जुलाई 2000 में अपरेश रंजीत नामक बैंकर से शादी की है। इनके पति ब्रिटिश में बैंकर के तौर पर कार्य कर चुके हैं। जिनके बारे में शिल्पा शिरोडकर ने Bigg Boss 18 में बताया कि जब उनके माता-पिता की मृत्यु हो गई तब वो काफी मुश्किलों में थी। जिसकी वजह से उनके पति भारत आने के लिए सहमत हो गए। Shilpa Shirodkar ने गुणरत्न सदावर्ते को बताया था कि यदि उनके पति उनके लिए भारत ना आते तो आज वो अपने करियर में काफी आगे पहुँच चुके होते।
शिल्पा शिरोडकर की बेटी कौन हैं (Who is Shilpa Shirodkar Daughter)-
शिल्पा शिरोडकर और अपरेश रंजीत की एक बेटी भी हैं। जिनका जन्म 2003 में हुआ था। उनका नाम अनुष्का रंजीत है। शिल्पा शिरोडकर की बेटी की उम्र 21 साल है।