Avinash Mishra के सपोर्ट में फिर उतरीं गर्लफ्रेंड Bhavika Sharma, बताया किसे देखना चाहती हैं विनर

Bhavika Sharma On Avinash Mishra: अविनाश मिश्रा की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भाविका शर्मा (Avinash Mishra Girlfriend Bhavika Sharma) ने बताया है कि वे किसे बिग बॉस का विनर बनते देखना चाहती हैं।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-17 12:16 IST

Bhavika Sharma On Avinash Mishra

Avinash Mishra Girlfriend Bhavika Sharma: बिग बॉस 18 में ड्रामे के साथ-साथ लड़ाई-झगड़ा भी खूब देखने को मिल रहा है, कंटेस्टेंट्स घर में खूब हंगामा मचा रहें हैं। इस समय घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा चुके हैं, यही वजह है कि बिग बॉस इन दिनों इंट्रेस्टिंग मोड़ पर पहुंच चुका है। बिग बॉस की चर्चा देश भर में हो रही है, वहीं इसी बीच अब बिग बॉस 18 फेम अविनाश मिश्रा की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भाविका शर्मा (Avinash Mishra Girlfriend Bhavika Sharma) ने बताया है कि वे किसे बिग बॉस का विनर बनते देखना चाहती हैं।

भाविका शर्मा ने अविनाश मिश्रा पर दिया बयान (Bhavika Sharma On Avinash Mishra)

अविनाश मिश्रा की लगातार चर्चा हो रही है, बीते दिनों उनके बारे में खबरें तेजी से फैली हुईं थीं कि अविनाश मिश्रा की गर्लफ्रेंड भाविका शर्मा हैं, वहीं घर में उनकी ईशा सिंह नजदीकियां भी बढ़ रहीं हैं, ऐसे में अविनाश मिश्रा की लव लाइफ दर्शकों के पल्ले नहीं पड़ रही थी। हालांकि अविनाश मिश्रा बिग बॉस के घर में साफ कह चुके हैं कि वे और ईशा अच्छे दोस्त हैं, वहीं उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड भाविका शर्मा खुद भी बता चुकी हैं कि अविनाश उनका अच्छा दोस्त है।


अब भाविका शर्मा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिर अपने खास दोस्त अविनाश मिश्रा के बारे में बात की है। जी हां! भाविका शर्मा से पूछा गया कि वे किसे बिग बॉस 18 का विनर (Bigg Boss 18 Winner) बनते देखना चाहती हैं, इसके जवाब में भाविका शर्मा कहतीं हैं कि वो चाहतीं हैं कि अविनाश मिश्रा या फिर विवियन डिसेना (Avinash Mishra Vivian Dsena) में कोई एक बिग बॉस का विनर बनें। वहीं जब उनसे बिग बॉस के टॉप 3 (Bigg Boss 18 Top 3) खिलाड़ी का नाम पूछा गया तो भाविका शर्मा ने कहा कि उनके अनुसार करणवीर मेहरा, विवियन डिसेना और अविनाश मिश्रा टॉप 3 फाइनलिस्ट हो सकते हैं।

Full View
Tags:    

Similar News