Eisha Singh Boyfriend: ईशा सिंह को मिला बॉयफ्रेंड से सपोर्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

Eisha Singh Boyfriend: सोशल मीडिया पर यूजर्स ईशा सिंह का नाम एक जाने माने अभिनेता संग जोड़ रहें हैं, आइए बताते हैं कि वो अभिनेता हैं कौन।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-08 19:17 IST

Eisha Singh Boyfriend

Bigg Boss 18 Fame Eisha Singh Boyfriend: बिग बॉस 18 में आए दिन खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है, वहीं दर्शक बिग बॉस के घर में हो रहे ड्रामे को खूब पसंद भी कर रहें हैं। इस समय यदि देश भर में सबसे अधिक किसी शो की चर्चा हो रही है तो वह बिग बॉस ही है, जी हां! बिग बॉस में मेकर्स कंटेस्टेंट्स से ऐसा टास्क करवा रहें हैं, जिसकी वजह से घर में जबरदस्त धमाका हो रहा हैं, वहीं इसी बीच बिग बॉस की कंटेस्टेंट ईशा (Eisha Singh) के बारे में ऐसी जानकारी मिली है, जिसे सुन दर्शक शॉक्ड रह जाएंगे।

ईशा सिंह के बॉयफ्रेंड शालीन भनोट

अभिनेत्री ईशा सिंह बिग बॉस के घर में खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं, कभी अविनाश मिश्रा संग उनकी नजदीकियों की चर्चा होती है, तो कभी वे अपने दोस्तों से बाकी घरवालों की चुगली करते दिखाई देती हैं, इस वजह से बहुत से दर्शक उन्हें चुगली आंटी कहकर बुलाते हैं। बता दें कि इस वीकेंड के वॉर पर फराह खान ने ईशा सिंह की जमकर क्लास लगाई थी, उन्होंने कहा कि वे करणवीर मेहरा से इतनी ओबेस्ड क्यों हैं। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर ईशा सिंह के बॉयफ्रेंड की चर्चा होने लग गई है, जी हां! सोशल मीडिया पर यूजर्स ईशा सिंह का नाम एक जाने माने अभिनेता संग जोड़ रहें हैं, आइए बताते हैं कि वो अभिनेता हैं कौन।


बता दें कि अभिनेत्री ईशा सिंह का नाम अभिनेता शालीन भनोट संग जोड़ा जा रहा है। दरअसल ईशा सिंह शालीन भनोट संग बेकाबू सीरियल में नजर आईं थीं। ईशा सिंह का नाम शालीन भनोट संग इस वजह से जुड़ रहा है क्योंकि ईशा सिंह बिग बॉस के घर में शालीन भनोट के कुछ डायलॉग बोलते नजर आईं थीं, इसके साथ ही शालीन भनोट ने ईशा सिंह की सपोर्ट में एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर हल्ला मच गई है कि ईशा सिंह और शालीन भनोट के बीच कुछ तो चल रहा है। वहीं यह भी चर्चाएं थीं कि ईशा सिंह और शालीन भनोट बेकाबू सीरियल के दौरान एक-दूसरे के करीब आ गए थे, जब यह शो आता था तो उनके रिलेशनशिप की अफवाहें उड़ी थीं, लेकिन ईशा सिंह ने कहा था कि वे और शालीन बेहद अच्छे दोस्त हैं।

शालीन भनोट का ईशा सिंह के लिए पोस्ट

अब यदि आपको ये बताएं कि शालीन भनोट ने ईशा सिंह के लिए क्या पोस्ट किया था तो दरअसल शालीन भनोट ने ईशा सिंह का पोस्टर शेयर किया था, इसके साथ उन्होंने लिखा था - वाह कोई तो मध्यप्रदेश को प्राउड फील करवा रहा है। शालीन के इस पोस्ट के बाद से ईशा और शालीन की डेटिंग की अफवाहों ने और जोर पकड़ लिया है।



Tags:    

Similar News