Bigg Boss 18 Grand Finale सलमान खान के फैन्स के लिए होने वाला है खास सिकंदर मूवी पर मिलेगा सरप्राइज
Bigg Boss 18 Grand Finale Sikandar Movie Cast: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान की फिल्म सिकंदर की कास्ट का आगमन;
Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले इस सप्ताह 19 जनवरी 2025 को होना है. जिसमें बहुत कुछ सरप्राइज़ मिलने वाला है ना केवल बिग बॉस 18 के विजेता की घोषणा होगी.अपितु सलमान खान के फैन्स के लिए भी काफी खास होने वाला है। चलिए जानते हैं बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के फिनाले में क्या होगा.
बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले मैं सिकंदर की कास्ट (Bigg Boss 18 Grand Finale Sikandar Cast)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का ग्रैंड फिनाले काफी खास होने वाला है। क्योकी इस दिन सलमान खान (Salman Khan) के फैंस को मिलेगा सरप्राइज। रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले वाले दिन सलमान खान की फिल्म सिकंदर (Sikandar Movie) की पूरी कास्ट आने वाली है। सलमान खान की फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल लीड रोल में हैं। तो वहीं ईद 2025 के अवसर पर फिल्म रिलीज होगी. फिल्म का टीज़र पहले ही जारी किया जा चुका है.जिसने काफी ज्यादा सुरखियां बटोरी थी और सिकंदर के टीजर को फैंस ने काफी पसंद किया था।
तो वही सलमान खान(Salman Khan) की फिल्म सिकंदर 2025 की सबसे चर्चित फिल्मो में से एक है। कहीं ना कहीं दर्शक पहली बार एक साथ किसी मंच पर सिकंदर की टीम को देखेंगे। बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में सिकंदर का पहला प्रमोशन होगा. Bigg Boss 18 का ग्रैंड फिनाले सलमान खान के लिए भी काफी खास होने वाला है।
बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले अपडेट (Bigg Boss 18 Grand Finale Update)-
रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिनाले से पहले एक और एलिमिनेशन होने वाला है, जिसमें दर्शकों को शो के शीर्ष पांच अंतिम प्रतियोगियों से परिचित कराया जाएगा। अपने पसंदीदा सितारों के लिए प्रशंसकों की उत्सुकता के साथ, विजेता के बारे में प्रत्याशा काफी स्पष्ट है। इस बीच, सिकंदर टीम की उपस्थिति से गति बढ़ने की उम्मीद है।
लाफ्टर शेफ की कास्ट भी बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के ग्रैंड फिनाले में आ सकती है। इसके साथ ही बिग बॉस 18 के पूर्व प्रतियोगियों द्वारा नृत्य प्रस्तुति किया जाएगा। जिसमें दिग्विजय सिंह राठी बिग बॉस 18 के फिनाले में शामिल नहीं होंगे।