Bigg Boss 18 Wild Card Eatery: चुम दरांग के एक्स बॉयफ्रेंड की होगी बिग बॉस के घर में एंट्री, मचेगा बवाल
Bigg Boss 18 New Wild Card: बिग बॉस के घर में एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी, वो कोई और नहीं, बल्कि चुम दरांग के एक्स बॉयफ्रेंड हैं।;
Bigg Boss 18 Wild Card: बिग बॉस में आए दिन जबरदस्त धमाका हो रहा है, जी हां! बिग बॉस से जुड़ी ऐसी-ऐसी धमाकेदार खबरें आतीं हैं, जिसे सुन दर्शक खुशी से झूम उठते हैं। वहीं अब बिग बॉस से जुड़ी फिर एक ऐसी दिलचस्प खबर सामने आ रही है, जो यदि सच होती है तो शो देखने में दर्शकों को मजा ही आ जाएगा। दरअसल अब सुनने में आ रहा है कि बिग बॉस के घर में एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी, वो कोई और नहीं, बल्कि चुम दरांग के एक्स बॉयफ्रेंड हैं।
बिग बॉस में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री (Bigg Boss 18 New Wild Card)
बिग बॉस कंटेस्टेंट चुम दरांग छाई हुईं हैं, वे किसी भी टास्क को बेहद अच्छे से करती हैं, उनके टास्क की दर्शक खूब तारीफ करते हैं। इसके अलावा वे घर में करणवीर मेहरा संग अपनी नजदीकियों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। करणवीर मेहरा और चुम दरांग अक्सर एक-दूसरे के लिए अपनी फिलिंग बयां करते दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं दोनों बिग बॉस के घर में रात में कांड करते भी दिखाई दिए थे, जिसके बाद दोनों को जमकर ट्रोल किया गया था। वहीं अब सुनने में आया है कि चुम दरांग के एक्स बॉयफ्रेंड बिग बॉस के घर में एंट्री कर सकते हैं।
चुम दरांग (Chum Darang) और करण वीर मेहरा (Karanveer Mehra) की दोस्ती खूब पसंद की जा रही है। फैंस ने तो चुम दरांग और करण वीर मेहरा के नाम का हैशटैग भी बना दिया #Chumveer, जो अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है। हालांकि इस वीकेंड के वॉर पर चुम दरांग ने क्लियर किया कि करणवीर मेहरा संग उनका रिश्ता कॉम्प्लिकेटेड है, वो बाहर जाकर डिसाइड करेंगे कि उन्हें साथ रहना है या नहीं, इन सब के साथ चुम ने बताया कि उनका 10 साल का रिलेशनशिप था, लेकिन तीन साल पहले ही उनका ब्रेकअप हुआ है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर खबरें फैल गईं हैं कि चुम दरांग के एक्स बॉयफ्रेंड की बिग बॉस के घर में एंट्री हो सकती है। जी हां! हालांकि अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं है, लेकिन दर्शक तो खुशी से झूम उठे हैं कि यदि चुम दरांग के एक्स बॉयफ्रेंड की बिग बॉस के घर में एंट्री होती है तो बिग बॉस और अधिक दिलचस्प हो जायेगा।