Bigg Boss 18 Top 2: टॉप 2 में नहीं जाएंगे करणवीर मेहरा, सामने आई बड़ी वजह

Bigg Boss 18 Top 2: बिग बॉस के टॉप 2 फाइनलिस्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, आइए बताते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-06 08:00 IST

Bigg Boss 18 Top 2

Bigg Boss 18 Top 2 Finalist: बिग बॉस 18 का गेम अब सिर्फ एक हफ्ते का बचा हुआ है, इसके बाद बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले वीक शुरू होगा, और उस वीक के अंत में यानि कि 19 जनवरी को बिग बॉस 18 के विनर का ऐलान किया जायेगा। बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले पास आ गया है और अब दर्शकों के बीच कयासबाजी भी शुरू हो गई है कि इस सीजन का विनर कौन बन सकता है, वहीं अब बिग बॉस के टॉप 2 फाइनलिस्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, आइए बताते हैं।

टॉप 2 से पहले बाहर हो जाएंगे करणवीर मेहरा

बिग बॉस 18 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन फिर भी यह खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर बिग बॉस की खूब चर्चा हो रही है, साथ ही दर्शकों के बीच शर्त लगना भी शुरू हो गई है कि इस सीजन का विनर कौन बन सकता है। इसी बीच खबर आ रही है कि बिग बॉस 18 के टॉप 2 फाइनलिस्ट कौन हो सकते हैं, बहुत से दर्शकों का कहना है कि टॉप 2 में विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा शामिल होंगे, वहीं बहुत से दर्शकों का कहना है कि विवियन डिसेना और रजत दलाल टॉप 2 फाइनलिस्ट होंगे।


देखा जाए तो ज्यादातर दर्शकों का यही मानना है कि विवियन डिसेना और रजत दलाल ही टॉप 2 फाइनलिस्ट बनेंगे और करणवीर मेहरा टॉप 3 तक ही पहुंच पाएंगे। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यदि रजत दलाल और विवियन डिसेना टॉप 2 में पहुंचेंगे तो शो को ज्यादा हाइप मिलेगी, और मेकर्स हाइप के लिए कुछ भी कर सकते है, जैसा उन्होंने बिग बॉस 18 की शुरुआत में किया था, मेकर्स ने निया शर्मा के बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने की अफवाहें उड़ाई थीं, जिससे शो अपनी शुरुआत से ही हाइप में था, वहीं अब हाइप के लिए मेकर्स रजत दलाल और विवियन डिसेना को टॉप 2 में कर सकते हैं, क्योंकि यदि रजत दलाल और विवियन आमने-सामने होंगे तो दर्शकों के बीच जबरदस्त हाइप बनी रहेगी।

बिग बॉस 18 टॉप 5

वहीं दर्शकों ने तो टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी फाइनल कर ली है, जी हां! दर्शकों के अनुसार करणवीर मेहरा, विवियन डिसेना, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और ईशा सिंह टॉप 5 फाइनलिस्ट होंगे। वहीं विवियन डिसेना और रजत दलाल टॉप 2 में पहुंचेंगे, जबकि विनर विवियन डिसेना बनेंगे।

Tags:    

Similar News