Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: इस बार घर में आएगा खास गेस्ट, लगेगा कॉमेडी का डबल तड़का

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस के घर में इस वीकेंड के वॉर पर कौन सा स्पेशल गेस्ट घर में मनोरंजन का तड़का लगाने के लिए आने वाला है, इसकी जानकारी सामने आ गई है|;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-17 17:02 IST

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 का नया हफ्ता शुरू हो चुका है और नया हफ्ता शुरू होते ही घर में नया ड्रामा और टास्क भी शुरू हो चुका है। जी हां! बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क हो चुका है और इस हफ्ते 8 खिलाड़ी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। नॉमिनेशन टास्क के बाद, अब बिग बॉस के घर में इस वीकेंड के वॉर पर कौन सा स्पेशल गेस्ट घर में मनोरंजन का तड़का लगाने के लिए आने वाला है, इसकी जानकारी सामने आ गई है, आइए बताते हैं कि इस वीकेंड के वॉर पर कौन घर में दस्तक देने वाला है

बिग बॉस 18 वीकेंड का वॉर (Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar)

बिग बॉस 18 के वीकेंड के वॉर एपिसोड में अभी बहुत दिन है, लेकिन अभी से ही यह जानकारी सामने आ चुकी है कि इस वीकेंड के वॉर पर कौन घर में मेहमान बनकर आने वाला है। जी हां! खबर है कि गौरव कपूर बिग बॉस में वीकेंड के वॉर पर खास गेस्ट बनकर आयेंगे। बता दें कि गौरव कपूर एक जाने माने स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो अब बिग बॉस के घर अपनी कॉमेडी का जलवा दिखाएंगे।


बिग बॉस 18 टाइम गॉड (Bigg Boss 18 Time God)

बता दें कि बिग बॉस के घर में इन दिनों टाइम गॉड की जंग छिड़ी हुई है, जी हां! टाइम गॉड बनने के लिए बिग बॉस ने घर में टास्क कराया, घर में मौजूद सदस्यों को दो टीम में बांटा, दोनों में जो टीम जीतेंगी, उसके टीम के सभी सदस्य टाइम गॉड बनने की रेस में शामिल हो पाएंगे। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर का नया टाइम गॉड कौन बनता है।


ये कंटेस्टेंट्स हैं नॉमिनेटेड (Bigg Boss 18 Nomination List)

इस हफ्ते नॉमिनेशन लिस्ट में 8 कंटेस्टेंट्स का नाम है, जी हां! 8 कंटेस्टेंट्स में किसी एक को इस हफ्ते घर से बाहर जाना पड़ेगा। नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के नाम बताएं तो करणवीर मेहरा, रजत दलाल, दिग्विजय राठी, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन और यामिनी मल्होत्रा।

Tags:    

Similar News