Bigg Boss 18 ईशा सिंह के एक्स शालिन भनोट ने दिया उनके लिए अनोखा संदेश

Shalin Bhanot On Bigg Boss 18 Eisha Singh: शालिन भनोट से जब ईशा सिंह के बारे में पूछा गया तब उन्होंने ईशा सिंह के बारे में कहा

Update:2024-12-19 15:04 IST

Shalin Bhanot Says About Eisha Singh Bigg Boss 18 

Bigg Boss 18 Shalin Bhanot: बिग बॉस 18 के फिनाले के लिए एक महीने बचे हुए हैं। और कुछ कंटेस्टेंट ऐसे हैं जो शो के शुरू से लेकर अबतक सुर्खियों में बने हुए हैं। जिनको लेकर सोशल मीडिया पर लगातार वोटिंग पोल का आयोजन किया जा रहा है। कि इनमें से कौन-सा कंटेस्टेंट इस बार Bigg Boss 18 को जीतेगा। जिसका रिजल्ट कहीं ना कहीं ये क्लियर करते हुए नजर आ रहा है कि बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट कौन-कौन से हो सकते हैं। तो वहीं अब जाकर बिग बॉस 16 फेम शालिन भनोट जिनका नाम Bigg Boss 18 फेम Eisha Singh के साथ जुड़ता रहा है। उन्होंने बताया है कि वो क्या चाहते हैं कि कौन-सा कंटेस्टेंट इस बार बिग बॉस 18 को जीते 

शालिन भनोट ने बताया कि कौन-सा कंटेस्टेंट जीते बिग बॉस 18 ( Bigg Boss 18 Winner According To Shalin Bhanot)-

शालिन भनोट जोकि बिग बॉस 16 का हिस्सा रह चुके हैं। इस शो में शालिन भनोट और टीना दत्ता के बीच जोकुछ भी हुआ वो काफी ज्यादा सुर्खियों का हिस्सा बना रहा है। तो वहीं Bigg Boss 18 से निकलने के बाद शालिन भनोट को कलर्स टीवी पर एक शो ऑफर हुआ था। जिसका नाम बेकाबू था। इस टीवी में शालिन भनोट के अपोजिट Bigg Boss 18 कंटेस्टेंट Eisha Singh थी। इस शो के दौरान ईशा सिंह और शालिन भनोट के डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। तो वहीं Bigg Boss 18 में जाने के बाद इन खबरों को और भी ज्यादा हवा मिल गई। जिसके पीछे की वजह थी Eisha Singh और Avinash Mishra के बीच बढ़ रही नजरदिकियाँ कुछ समय पहले ही Eisha Singh और Avinash Mishra ने बिग बॉस 18 कॉफी डेट टॉस्क के दौरान अपने रिश्ते को लेकर क्लियरटी देते हुए नजर आएं। 

जिसके बाद बिग बॉस के घरवालों ने भी ईशा सिंह से पूछा की रिश्ता पक्का समझा जाए जिसपर ईशा सिंह ने कहा कि जबतक रिंग हाँथ में ना जाए तबतक पक्का नहीं मान सकते हैं। तो वहीं इन सबके बीच अब Shalin Bhanot जिनका नाम ईशा सिंह से जुड़ रहा था। उनसे ईशा सिंह के बारे में कुछ बोलने को कहा गया जिसपर शालिन भनोट ने कहा कि वो ईशा सिंह को मैं ऑल द बेस्ट बोलना चाहूँगा, करणवीर को भी मैं ऑल द बेस्ट बोलना चाहूँगा और विवियन को भी ऑल द बेस्ट बोलना चाहूँगा। ये तीनों मेरे दोस्त हैं मैं चाहता हूँ कि इन तीनों में से कोई एक Bigg Boss 18 को जीते इससे अच्छा क्या होगा। जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते हैं। 



Tags:    

Similar News