Bigg Boss 18 का विनर कैसे बने Karanveer Mehra खुल गया राज, देखें वीडियो

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 का विनर करणवीर मेहरा बन गए हैं लेकिन उनकी जीत पर कई सारे सवाल उठे हैं, अब जाकर उनपर से पर्दा उठ गया है;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-01-24 14:49 IST

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 का पूरा सीजन जीतना ज्यादा इस साल चर्चा में नहीं रहा है। उससे ज्यादा बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का विनर ज्यादा चर्चा में रहा है क्योंकि बिग बॉस 18 को करणवीर मेहरा ने जीता है। जबकि सोशल मीडिया पर लगातार बिग बॉस 18 के विनर के रूप में Rajat Dalal और Vivian Dsena का नाम लिया जा रहा था। क्योंकि इन दोनों को एल्विश यादव, मुन्नवर फारूकी, एमसी स्टैन और अन्य सेलेब्स के साथ ही साथ जनता का भी सपोर्ट था। करणवीर मेहरा को लगातार टॉप-3 में देखा जा रहा था लेकिन विनर के रूप में बहुत कम लोगों ने ही उनको देखा था। तो वहीं लगातार करणवीर मेहरा के बिग बॉस 18 जीतने पर सवाल उठने पर करणवीर मेहरा ने अब एक वीडियो जारी कर बताया कि उनको किसने वोट दिया है। 

बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा ने बताया कैसे जीते (Karanveer Mehra Talks About Bigg Boss 18 Victory)-

बिग बॉस 18 को करणवीर मेहरा ने जीत लिया है। जब वो एल्विश के शो में गए थे, तब एल्विश यादव के शो में भी उन्होंने अपने जीत पर चर्चा करते हुए कहा कि पीआर ने दोनों तरफ से पैसे खाए और वोट मुझे दे दिया। तो वहीं बोला कि हो सकता है कि पाकिस्तान से मुझे वोट मिला हो। इन सब पर जाँच बैठानी चाहिए, जिसपर एल्विश कहते हैं कि जाँच बैठा दी तो बहुत कुछ खुल जाएगा। 

तो वहीं Karanveer Mehra ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि-जिसमें उन्होंने कहा कि आज मैं उस लड़के को आपको दिखा देता हूँ, जिसकी वजह से मुझे भर-भरकर वोट आएं हैं, जिसके बाद करणवीर मेहरा के बगल में अभिषेक कुमार बैठे हुए नजर आते हैं और वो कहते हैं कि मेरी वजह से नहीं जीते हैं सच में करण भाई आपने बहुत अच्छे खेला है, जब आप जीते ना तो सच में आँखों में आँसू थे। जिसकपर करणवीर कहते हैं कि इसे काट दे। 



Tags:    

Similar News