Bigg Boss OTT 3 Latest Update: मीडिया के सवालों पर भड़के नेजी, मामला हुआ गर्म
Bigg Boss OTT 3 Latest Update: बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें नेजी मीडिया पर भड़कते दिख रहें है।
Bigg Boss OTT 3 New Episode: बिग बॉस ओटीटी 3 के खत्म होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही रह गए हैं। जी हां! 4 अगस्त को बिग बॉस ओटीटी दर्शकों को अलविदा कह देगा, यकीनन इसके बाद दर्शक बिग बॉस शो को बेहद मिस करेंगे। अभी हाल ही में घर में डबल एविक्शन हुआ, शिवानी कुमारी के बाद विशाल पांडे घर से बेघर हो चुके हैं। यानी कि अब घर में सिर्फ 7 कंटेस्टेंट्स ही बचे हुए हैं। वहीं अब आने वाले एपिसोड में बिग बॉस के घर में मीडिया आने वाली है, जो कंटेस्टेंट्स से तीखा सवाल करेगी। बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें नेजी मीडिया पर भड़कते दिख रहें है।
मीडिया द्वारा सना संग उनकी नजदीकियों के सवाल पर भड़के रैपर नेजी (Bigg Boss OTT 3 Upcoming Episode)
बिग बॉस के हर सीजन में मीडिया सेशन जरूर होता है, वहीं अब जब बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर है तो आने वाले एपिसोड में मीडिया सेशन होने वाला है, जिसका नया प्रोमो सामने आ चुका है। प्रोमो में रैपर नेजी और मीडिया पर्सन के बीच मुद्दा बेहद गर्माता नजर आ रहा है।
प्रोमो (Bigg Boss OTT 3 Promo) की शुरुआत होती है, जब घर में आए कुछ जर्नलिस्ट नेजी से सवाल करते हैं। एक जर्नलिस्ट नेजी से पूछती है कि आप ऐडा बनकर पेड़ा खा रहे हो, इसके जवाब में नेजी कहते हैं, "मैं कुछ और कर रहा हूं, मैं अपने तरीके से चल रहा हूं।" वहीं इसी दौरान जब एक मीडिया पर्सन नेजी से कहता है कि प्यार में कितना इन्वोलमेंट है सना मकबूल के साथ आपका, नेजी ये सवाल सुन भड़क जाते हैं और बेहद गुस्से में कहते हैं - कुछ भी क्या बोल रहा है, ज्यादा फ्री मत हो समझा ना। तू क्या बोल रहा मुझे। इस दौरान नेजी का गुस्सा देखने लायक है, उनके चेहरा देख कर ही उनके गुस्से का अंदाजा लगाया जा सकता है। अब देखना होगा कि नेजी और मीडिया के बीच हुए इस मुद्दे को कैसे शांत किया जायेगा।