Sidharth Malhotra को लेकर बड़ी खबर : अब इस फील्ड में डेब्यू करेंगे अभिनेता

Sidharth Malhotra: बॉलीवुड इंडस्ट्री के चॉकलेटी ब्वॉय कहलाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा अक्सर ही अपने लुक की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं।;

Written By :  Shivani Tiwari
Update:2023-10-05 17:57 IST

Sidharth Malhotra (Photo- Social Media)

Sidharth Malhotra: बॉलीवुड इंडस्ट्री के चॉकलेटी ब्वॉय कहलाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा अक्सर ही अपने लुक की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी फीमेल फैन फॉलोइंग काफी अधिक है। वहीं अब सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जो यकीनन उनके फैंस का दिन बना देगी। तो देर किस बात की, आइए आपको बताते हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस के लिए खुशखबरी

सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म "योद्धा" को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच अभिनेता को लेकर खबर आ रही है कि वह बहुत जल्द एक और डेब्यू करने जा रहें हैं। जी हां! अब आप सोच रहें होंगे कि सिद्धार्थ अब किस चीज में डेब्यू करेंगे, तो हम आपको बता दें कि सिद्धार्थ अब बतौर प्रोड्यूसर अपना डेब्यू कर सकते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत जल्द अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च करने जा रहें हैं।


जल्द कर सकते हैं ऑफिशियल ऐलान

सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी एक्टिंग से तो लोगों का मनोरंजन कर ही रहें हैं और अब साथ ही वह बतौर प्रोड्यूसर भी धमाल मचाने को तैयार हैं। हालांकि अभी तक सिद्धार्थ की ओर से इस पर कुछ ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि बहुत जल्द सिद्धार्थ अपने फैंस के साथ इतनी बड़ी खुशखबरी को साझा कर सकते हैं।

फैंस हुए एक्साइटेड

सिद्धार्थ मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस लॉन्च करने की खबर सुन फैंस खुशी से झूम उठे हैं और बिना कन्फर्मेशन के ही सिद्धार्थ को बधाई दे रहें हैं। वहीं कुछ फैंस तो अपनी उत्सुकता भी जाहिर कर रहें हैं। एक फैन ने लिखा, "ऑफशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है।" दूसरे फैन ने लिखा, "याय!! गुडलक! ऑल द बेस्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा! मुझे यकीन है प्रोडक्शन हाउस बहुत ही सक्सेसफुल होगा।" तीसरे ने लिखा, "वाव! मैं सिद्धार्थ के लिए बहुत ही खुश हूं, ढेर सारा प्यार।" इसी तरह फैंस अभी से ही सिद्धार्थ को बधाई देने लग गए हैं।




सिद्धार्थ मल्होत्रा वर्कफ्रंट

सिद्धार्थ मल्होत्रा के काम की बात करें तो वह फिल्म "योद्धा" को लेकर चर्चा में हैं, इस फिल्म की रिलीज डेट अबतक कई बार बदली जा चुकी है। सिद्धार्थ के अलावा फिल्म में दिशा पाटनी और राशी खन्ना लीड रोल में हैं। करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही ये फिल्म 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Tags:    

Similar News