Chakda Xpress के सेट से लीक हुईं अनुष्का शर्मा की ये तस्वीरें, लुक को देख उलझन में हैं फैंस

Chakda Xpress: अनुष्का शर्मा की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुईं हैं लेकिन उन्हें एक नज़र में पहचान पाना काफी मुश्किल है। आप भी देखिये उनकी ये तस्वीरें।;

Update:2022-10-21 10:40 IST

Anushka Sharma in Chakda Xpress (Image Credit-Social Media)

Chakda Xpress: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग कर रहीं हैं। ये फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम झूलन गोस्वामी की बायोपिक है जिसमे अनुष्का झूलन गोस्वामी की भूमिका में नज़र आने वाली हैं। वहीँ फिल्म के सेट से एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुईं हैं इन तस्वीरों की खास बात ये है कि फिल्म में अनुष्का का मेकअप और गेटअप इतना अलग है कि उन्हें एक नज़र में पहचान पाना काफी मुश्किल है। आप भी देखिये उनकी ये तस्वीरें।

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का लुक इस फिल्म में काफी अलग है। उन्हें अनुष्का शर्मा का लुक देने के लिए उनका मेकअप भी काफी अलग तरह से किया गया हैं जिसे देखने के बाद आप उन्हें पहचान ही नहीं पाएंगे। तस्वीरों में अनुष्का के बॉय कट बाल हैं और उन्होंने चप्पल पहनी हुई है। साथ ही स्कूल ड्रेस में अनुष्का का ये लुक वाकई काफी अलग है।

Anushka Sharma in Chakda Xpress (Image Credit-Social Media)

तस्वीरों को जब आप एक नज़र देखेंगे तो आप अनुष्का को पहचान नहीं पाएंगे। उनकी हेयरस्टाइल से लेकर मेकअप तक सबकुछ काफी अलग है। आप भी देखिये अनुष्का का ये अलग अंदाज़।

Anushka Sharma in Chakda Xpress (Image Credit-Social Media)

अनुष्का के छोटे बाल और पैरों में चप्पल है साथ ही उन्होंने स्कूल ड्रेस पहनी हुई है। तस्वीरों में वो किसी मैदान में हैं।

Anushka Sharma in Chakda Xpress (Image Credit-Social Media)

अनुष्का ने तस्वीर में सफेद कलर की शर्ट और मैरून स्कर्ट पहनी हुई है। फोटो देखकर उनके फैंस का इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है।

Anushka Sharma in Chakda Xpress (Image Credit-Social Media)

अनुष्का शर्मा की इन तस्वीरों में कई क्रू मेंबर भी नज़र आ रहे हैं। वहीँ एक्ट्रेस का लुक एक सिंपल मिडिल क्लास टीनएजर का है।

Anushka Sharma in Chakda Xpress (Image Credit-Social Media)

फिल्म की शूटिंग इस समय पश्चिम बंगाल के हावड़ा अंदुल में चल रही है। जहाँ झूलन गोस्वामी की ज़िन्दगी का काफी वक़्त बीता था।

Anushka Sharma in Chakda Xpress (Image Credit-Social Media)

अनुष्का ने इस फिल्म में झूलन गोस्वामी के टीनएज से लेकर बाद तक के जीवन को दर्शाया है। वहीँ उनके टीनएज को पर्दे पर उतारते समय वाकई अनुष्का एक स्कूल की बच्ची जैसी नजर आ रही हैं।

Anushka Sharma in Chakda Xpress (Image Credit-Social Media)

इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा और रभारतीय महिला क्रिकेट टीम की टीम झूलन गोस्वामी एक साथ नज़र आ रहीं हैं।

Anushka Sharma in Chakda Xpress (Image Credit-Social Media)

गौरतलब है कि झूलन गोस्वामी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फास्ट बॉलर हैं, अभी कुछ ही दिन पहले उन्होंने अपने क्रिकेट करियर से सन्यास की घोषणा की थी जिसके बारे में अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से भी अपने फैंस को बताया था।

Anushka Sharma in Chakda Xpress (Image Credit-Social Media)

झूलन गोस्वामी भारतीय महिला क्रिकेट टीम कैप्टन भी रह चुकी हैं। उन्होंने साल 2011 तक कप्तानी संभाली थी। वहीँ उनके जीवन पर बन रही इस फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' को 'चकदा एक्सप्रेस' ने डायरेक्ट किया है। वहीँ इस फिल्म से अनुष्का पूरे चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वालीं हैं।

Tags:    

Similar News