Amitabh Bachchan एक्टिंग को कहेंगे अलविदा, खुद किया ऐलान

Amitabh Bachchan Retirement: अमिताभ बच्चन को लेकर खबरें वायरल हो रहीं हैं कि मेगास्टार एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह देंगे, आइए बताते हैं क्यों इस तरह की बातें हो रहीं हैं।;

Update:2025-02-28 18:25 IST

Amitabh Bachchan Retirement

Amitabh Bachchan Retirement: अमिताभ बच्चन जिन्हें लोग सदी का महानायक भी कहते हैं, उनकी पूरी दुनिया ही दीवानी है। जी हां! अमिताभ बच्चन पिछले एक या दो दशकों से नहीं, बल्कि पिछले 6 दशकों से हिंदी सिनेमा की दुनिया में राज कर रहें हैं। अमिताभ बच्चन 82 साल के हो चुके हैं, लेकिन अब तक वे काम कर रहें हैं, जिस उम्र में लोग घर पर रहकर आराम करना चाहते हैं, उस उम्र में भी अमिताभ बच्चन बेहद एक्टिव हैं और लगातार काम कर रहें हैं, उनकी इस हिम्मत की हर कोई दाद देता है। वहीं अब उन्हें लेकर खबरें वायरल हो रहीं हैं कि मेगास्टार एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह देंगे, आइए बताते हैं क्यों इस तरह की बातें हो रहीं हैं।

अमिताभ बच्चन एक्टिंग से ले रहें रिटायरमेंट (Amitabh Bachchan Film Retirement)

अमिताभ बच्चन काम तो कर ही रहें हैं, साथ ही वे सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं, जी हां! वे सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। खासतौर पर ट्विटर पर तो आए दिन उनका नया पोस्ट वायरल होता है, वहीं अब हाल ही में ट्विटर पर उनके द्वारा किया गया पोस्ट देख उनके फैंस परेशान हो उठे हैं, जी हां! उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है, जिसकी वजह से चर्चा होने लगी है कि अमिताभ बच्चन अब एक्टिंग से रिटायरमेंट ले सकते हैं।


अमिताभ बच्चन ने अपने उस पोस्ट में लिखा, "जाएं कि रुकें।" मेगास्टार के इस पोस्ट ने उनके फैंस के बीच खलबली मचा दी है, फैंस सोचने पर मजबूत हो गए हैं कि आखिर अमिताभ बच्चन किस बारे में बात कर रहें हैं, क्या वे एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने की बात कर रहें हैं, या फिर कुछ और। सोशल मीडिया पर फैंस के बीच कयासबाजी लगाई जाने लगी है। वहीं कुछ फैंस तो मजे भी लेने लगे हैं, उनका कहना है है जाइए रेखा जी के पास। हालांकि अमिताभ बच्चन किस बारे में बात कर रहें हैं, उसके बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है।


अमिताभ बच्चन अपकमिंग फिल्म्स (Amitabh Bachchan Upcoming Films)

मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के पास इस समय कई फिल्में हैं। जी हां! वे आंख मिचौली 2 नामक फिल्म में दिखाईं देंगे, जो इसी साल रिलीज होगी। इसके साथ ही उनके पास ब्रह्मास्त्र 2 भी है। फिल्म कल्कि 2898 एडी पार्ट 2 में भी अमिताभ बच्चन दिखाई देंगे, इसके अलावा उनके पास सेक्शन 84 नाम की फिल्म भी है।

Tags:    

Similar News