'तुम बिन' फिल्म को हुए 20 साल पूरे, आज भी दर्शकों के बीच उतनी ही लोकप्रिय

Tum Bin: बॉलीवुड की सदाबहार फिल्मों में शुमार डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की मल्टीस्टारर फिल्म ‘तुम बिन’(Tum Bin) के आज 20 साल पूरे हो गए हैं।;

Report :  Anshul Thakur
Published By :  Shweta
Update:2021-07-13 22:21 IST

कॉन्सेप्ट फोटो ( फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

Tum Bin: बॉलीवुड की सदाबहार फिल्मों में शुमार डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की मल्टीस्टारर फिल्म 'तुम बिन'(Tum Bin) के आज 20 साल पूरे हो गए हैं। 13 जुलाई 2001 को रिलीज हुई फिल्म दो दशक बीत जाने के बाद भी उतनी ही ताजा लगती है। जब भी बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा फिल्में (Romantic Drama Film) देखने की बात आती है तो 'तुम बिन' सबसे ऊपर गिनी जाने वाली फिल्मों में है।

जब भी यह म्यूजिकल लव स्टोरी (Musical Love Story) टीवी टेलीकास्ट होती है, दर्शक इस फिल्म को जरूर देखते हैं। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही थी।  इस फिल्‍म के गाने हर संगीत प्रेमियों के जेहन में आज भी मौजूद हैं  खासकर जगजीत सिंह (Jagjit Singh) का गाया हुआ गाना 'कोई फरियाद...' (Koi Fariyaad). इस फिल्‍म का म्‍यूजिक निख‍िल-विनय (Nikhil-Vinay) की मशहूर जोड़ी ने दिया था।  फिल्‍म के सभी गाने सुपरहिट रहे थे। 

कहां हैं फिल्म के लीड स्टार्स

संदली सिन्हा (Sandali Sinha)

संदली सिन्हा ( फोटो सोशल मीडिया)

इस फिल्म कि हीरोइन को कोई कैसे भूल सकता है। जिन्होंने अपनी मासूम आंखों और मुस्कुराहट से लोगों के दिलों पर राज किया था। इस फिल्म के जरिए वह रातोंरात स्टार बन गईं। लेकिन इस फिल्म के संदली का करियर ढलाने लगा और वो गुमनाम हो गईं।  'तुम बिन' के बाद संदली सिन्हा को कई फिल्में मिली, लेकिन उनमें वो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं।  जिसकी वजह से उन्हें आगे कि फिल्मों मे साइड रोल मिलने शुरू हो गए। इसके बाद साल 2005 में संदिली ने बिजनेसमैन किरण सालस्कर से शादी कर ली। आज संदली दो बच्चों की हैं, और इंडिया के सबसे बड़े बेकरी ब्रांड 'कंट्री ऑफ ओरिजन' की फाउंडर भी। 

प्रियांशु चटर्जी (Piyush Chatterjee)

प्रियांशु चटर्जी ( फोटो सोशल मीडिया)

'तुम बिन' ने प्रियांशु चटर्जी को भी रातों-रात स्टार बना दिया। हैंडसम पर्सनालिटी की बदौलत वह फीमेल फैंस के बीच काफी फेमस हो गए थे। लेकिन प्रियांशु का स्टारडम भी चार दिन की चांदनी ही साबित हुआ।  'तुम बिन' के बाद उनकी अगली फिल्में हिट नहीं हो पाईं।  जिसके बाद प्रियांशु को भी साइड रोल्स या फिर छोटे बजट की फिल्मों के ही ऑफर मिलने लगे। 48 साल के प्रियांशु चटर्जी सिंगल और गुमनामी का जीवन जी रहे हैं। 

राकेश बापत (Rakesh Bapat)

राकेश बापत ( फोटो सोशल मीडिया)

फिल्म की तीसरा अहम किरदार निभाया था मॉडल और एक्टर राकेश वशिष्ट ने। वो इस फिल्म में अमर शाह का किरदार निभाते नज़र आए थे।  फिल्म में छोटा सा रोल होने के बावजूद राकेश को काफी लोकप्रियता हासिल हुई और उनके हिस्से में भी जबरदस्त फेम आया था।  हालांकि इसके आगे आई किसी फिल्म में राकेश का सिक्का नहीं चला।  उन्होने सीरियल्स में भी हाथ आजमाया, लेकिन अफसोस, राकेश वहां भी फ्लॉप ही सबित हुए।  इसके बाद राकेश ने अपना नाम बदल कर राकेश बापत कर लिया और एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा से शादी कर ली।  लेकिन वो भी कामियाब नही रही। 

हिमांशु मलिक (Himanshu Malik)

हिमांशु मलिक ( फोटो सोशल मीडिया)

हिमांशु ने अपने करियर की शुरुआत मीरा नायर की फिल्म कामासूत्र से की थी।  जिसके बाद उन्होंने "तुम बिन" में कनाडा के एक अमीर शख्स का किरदार निभाया था।  हिमांशु का फिल्मी करियर भी परवान नहीं चढ़ पाया और हिमांशु मलिक अब बेहद कम ही फिल्मों में दिखाई देते हैं। 

Tags:    

Similar News