प्रियंका चोपड़ा के EX-ब्वॉयफ्रेंड के भाई का MMS हुआ VIRAL

Update:2016-05-28 10:20 IST
प्रियंका चोपड़ा के EX-ब्वॉयफ्रेंड के भाई का MMS हुआ VIRAL
  • whatsapp icon

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा के कजिन भाई जॉनी बावेजा का एमएमएस लीक हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया जा रहा है कि जॉनी बावेजा बेडरूम में किसी लड़की के साथ इंटिमेट होते नज़र आए है। हाल ही में लीक हुआ ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

jonny baweja, harman baweja, actor, film

हालांकि जॉनी बावेजा ने इस लीक वीडियो पर कहा कि हां इस वीडियो में मैं ही हूं, लेकिन आप लोगों को ये कैसे मिला। ये बहुत ही शर्मनाक है। यह एक फिल्म है जिसमें मैं काम कर रहा हूं और ये एक रिहर्सल वीडियो है। यह बहुत ही पर्सनल मामला है।

17 सेकेंड के इस लीक वीडियो में दोनों को बेहद करीब देखा जा सकता है।जॉनी बावेजा बॉलीवुड में एक्टर के तौर पर खुद को स्थापित करना चाहते हैं। ट्विटर पर उन्होनें खुद को एक्टर-प्रोड्यूर बताया है।

हरमन बवेजा का जवाब

जानी ने भले खुद को कहा कि वीडियो में है जो फिल्म का हिस्सा है, लेकिन इधर वायरल एमएमएस पर हरमन बवेजा का कहना कि उनका भाई इस वीडियो में नहीं है।खबर है कि किसी फिल्म से जानी बवेजा भी बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी कर रहे है। अब ये वीडियो कितना फेक है इसका सच तो खुद जानी बवेजा जानेंगे।

Tags:    

Similar News