क्या आपको पसंद है खौफनाक साइको थ्रिलर फिल्में? यहां देखें इन मूवीज की लिस्ट

Bollywood Thriller Movies On OTT: यहां हम आपको बॉलीवुड की ऐसी खौफनाक साइको थ्रिलर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देख आपके भी होश उड़ जाएंगे।;

Written By :  Ruchi Jha
Update:2023-11-05 15:29 IST

Bollywood Thriller Movies On OTT (Image Credit: Social Media)

Bollywood Thriller Movies On OTT: क्या आपको भी साइको थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है? या फिर आप इस वीकेंड कुछ ऐसी फिल्में तलाश रहे हैं, जो आपका दिमाग बुरी तरह से चक्करा दे, तो आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद खौफनाक और थ्रिलर से भरी हुई है। ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं, जिन्हें देख आप भी अपना वीकेंड मजेदार बना सकते हैं, तो आइए जानते हैं कौन-सी हैं वो फिल्में....

#1 चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट

निर्देशक आर बाल्की की फिल्म 'चुप' की कहानी एक सीरियल किलर की है, जो फिल्म का रिव्यू करने वाले समीक्षकों का कत्ल करता है और वो भी बड़ी बेहरमी से। कहीं शरीर पर इतने जख्म छोड़ देता है तो कहीं शरीर के अलग अलग टुकड़े पूरे स्टेडियम में अलग अलग जगह बिखेर देता है। इस फिल्म में सनी देओल और दुलकर सलमान मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म ZEE5 पर मौजूद है।

Full View

#2 एक विलेन

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक हीरो, एक हीरोइन और एक विलेन है, लेकिन ये कहानी है एक विलेन की है, जो 2 प्रेमियों की जिंदगी में तूफान ला देता है। फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं, तो वहीं विलेन रितेश देशमुख हैं, जो अपनी पत्नी से बेहद ख़राब रिश्ते की वजह से औरतों से नफरत करने लगता है और वह सीरियल किलर बन जाता है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

Full View

#3 मर्दानी 2

रानी मुखर्जी की शानदार फिल्मों में से एक 'मर्दानी 2' भी है। इस फिल्म में रानी ने एक दमदार पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाई है, जिसका मुकाबला एक ऐसे अनदेखे अपराधी से होता है, जो लड़कियों का बेहद बेरहमी से कत्ल कर देता है। ये अपराधी खूंखार ही नहीं, बल्कि अपने अपराधों को योजनाएं बनाकर अंजाम देता है। 'मर्दानी 2' अमेजन प्राइम वीडियो पर है।

Full View

#4 रमन राघव 2.0

यह फिल्म मुंबई में रमन्ना नाम के एक कुख्यात हत्यारे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक के बाद एक हत्याएं कर लोगों का जीना मुहाल कर देता है। दरअसल, इस शख्स को खून-खराब करने में उसे काफी संतोष मिलता है। फिल्म में रमन्ना की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के काम को खूब सराहा गया था। इसमें नवाज को देख आपकी रूह कांप उठेगी। यह फिल्म ZEE5 पर मौजूद है।

Full View

#5 फॉरेंसिक

'फॉरेंसिक' एक साइको किलर की कहानी है, जो छोटी बच्चियों की निर्मम हत्या करता है। एक पुलिस अफसर और एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट कैसे उस साइको किलर का सुराग ढूंढते हैं, यही इसमें दिखाया गया है। फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। इस फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।

Full View


Tags:    

Similar News