कांस में संदिग्ध बैग मिलने के कुछ मिनट तक था बम अलर्ट जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Update: 2017-05-22 05:21 GMT

पेरिस: फ्रांस में चल रहे कांस फिल्मोत्सव के दौरान शनिवार को एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद बम अलर्ट जारी कर दिया गया, लेकिन पुलिस की जांच के बाद इसे तुरंत हटा भी दिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, महोत्सव के दौरान फिल्मों की स्क्रीनिंग से पहले बम अलर्ट जारी कर दिया गया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने इमारत को खाली कराने का आदेश करा दी।

आगे....

इमारत के भीतर खोजी कुत्तों के साथ सुरक्षाकर्मियों को देखा जा सकता था। इस बम अलर्ट को लगभग 20 मिनट के भीतर ही हटा दिया गया, जिसके बाद इमारत में प्रवेश सामान्य हो गया।

आगे....

गौरतलब है कि यूरोप में पिछले कुछ समय से हो रहे आतंकवादी हमले के मद्देनजर कान्स फिल्मोत्सव को लेकर भारी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है। इमारत में 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। फ्रांसे के कांस शहर में 17 मई से 70वें कांस फिल्मोत्सव का आयोजन हो रहा है जो 28 मई तक चलेगा।

सौजन्य:आईएएनएस

Tags:    

Similar News