Captain America Brave New World Trailer जारी, कहानी फाल्कन पर आधारित

Captain America Brave New World Trailer Out: मार्वल यूनिवर्स में हुई नए किरदार की एंट्री, कैप्टन अमेरिका की भूमिका में नजर आएंगा अब ये एक्टर

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-07-13 16:58 IST

Captain America Brave New World Trailer (Image-Social Media)

Captain America Brave New World Trailer: कैप्टन अमेरिका सिविल वार के बाद फिर से मार्वल फिल्म्स Captain America Brave New World लेकर आ रही है। तो वहीं Marvels की फिल्म Avengers Endgame के अंत में दिखाया गया है कि थाइनॉस का अंत करने के लिए और दुनिया को बचाने के लिए Iron Man अपनी जान दे देता हैं। तो वहीं Captain America की अंत में अपना सबकुछ त्याग देते हैं। जिसके बाद सब लोगों को ये लगता है कि अब कैप्टन अमेरिका के आगे के सीजन नहीं आएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। मार्वल ने कैप्टन अमेरिका की एक नई सीरीज शुरू तय की है। लेकिन इस बार कहानी से लेकर किरदार तक हर एक चीज बदल दिया गया है। मार्वल की इस सीजन का नाम हैं Captain America Brave New World जिसका आज ट्रेलर जारी कर दिया गया है। चलिए जानते हैं कि कैसा है Captain America Brave New World का ट्रेलर

कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड ट्रेलर रिव्यू (Captain America Brave New World Trailer Review In Hindi)-

मार्वल सुपरहीरो के मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) की शुरूआत 2008 की फिल्म आयरन मैन से हुई थी। इसके बाद हल्क, थॉर और कैप्टन अमेरिका जैसी सुपरहीरो फिल्में रिलीज हुईं और उन्हें सराहना मिली। तो वहीं एमसीयू का चौथा चरण फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के साथ पूरा हो गया। मार्वल के मुख्य किरदारों में आयरनमैन और ब्लैक विडो की मृत्यु के कारण रॉबर्ट डाउनी जूनियर और स्कारलेट जोहानसन ने मार्वल फिल्मों से संन्यास ले लिया। जिसके बाद कैप्टन अमेरिका का किरदार निभाने वाले क्रिस इवांस ने कैप्टन अमेरिका का किरदार खत्म होने के बाद उन्होंने भी मार्वल फिल्में छोड़ दीं। इस बीच कैप्टन अमेरिका : ब्रेव न्यू वर्ल्ड का ट्रेलर रिलीज होने जा रही है। जिसका ट्रेलर जारी किया गया है। Captain America Brave New World की कहानी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में दिखाई देने वाले किरदार फाल्कन पर आधारित है।

कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड कास्ट ( Captain America Brave New World Cast In Hindi)-

इस फिल्म में मुख्य किरदार में एंथनी मैकी हैं। इसका निर्देशन जूलियस ओना ने किया है। तो वहीं बनाया मर्वल स्टूडियोज ने हैं। 

कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड रिलीज डेट (Captain America Brave New World Release Date In Hindi)-

कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड का इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार 14 फरवरी 2025 में खत्म होगा। 

Tags:    

Similar News