Celebrity MasterChef Winner: कौन बनेगा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का विनर, नाम हुआ रिवील
Celebrity MasterChef Winner: चलिए बताते हैं कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के इस सीजन का विनर कौन बन सकता है।;
Celebrity MasterChef Winner: सोनी लिव पर आने वाला कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, वहीं अब दर्शकों के बीच कयासों का सिलसिला भी तेज हो गया है कि इस सीजन का विनर कौन बनेगा, दर्शक अपने-अपने फेवरेट एक्टर्स को सपोर्ट कर रहें हैं, वहीं अब इसी बीच सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के असली विनर का नाम सामने आ गया है, जी हां! चलिए बताते हैं कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के इस सीजन का विनर कौन बन सकता है।
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ विनर का नाम (Celebrity MasterChef Winner Name)
सेलिब्रेटी मास्टरशेफ शो की होस्ट फराह खान हैं। जैसे जैसे यह शो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है, वैसे ही यह और अधिक दिलचस्प होता जा रहा है, बता दें कि इस कुकिंग रियलिटी शो का हिस्सा टीवी जगत के कई जाने माने एक्टर्स बनें थे, लेकिन अब फिनाले से पहले इस शो को उसके टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं, जी हां! तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, मिस्टर फ़ैजू और राजीव आदित्य शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट बनें हैं, अब दर्शकों की नजरें शो के फिनाले एपिसोड पर टिकी हुईं हैं कि कौन इसका विनर बन सकता है।
वहीं अब सोशल मीडिया पर विनर का नाम लीक हो गया है, जी हां! कल तक जहां तेजस्वी प्रकाश को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का विनर बताया जा रहा है, वहीं अब कहा जा रहा है कि गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर बन चुके हैं, जी हां! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेजस्वी प्रकाश नहीं, बल्कि गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीता है, लेकिन अब तक ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं मिला है, ऐसे में अभी के लिए कुछ कंफर्म नहीं कहा जा सकता।
अनुपमा सीरियल में अनुज का किरदार निभाकर घर घर मशहूर हुए अभिनेता गौरव खन्ना ने शो जीत लिया है, उन्होंने तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली जैसे दिग्गज कंटेस्टेंट्स को पछाड़ शो की ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया।