Chandu Champion Review: कभी ना हार मानने वाले जब्जे को सीखाती है, भारत के रियल हीरो की कहानी

Chandu Champion Movie Review : कार्तिक आर्यन की फिल्म Chandu Champion जोकि एक रियल लाइफ हीरो मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है, जानिए कैसी है;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-06-13 18:44 IST

Chandu Champion Review

Chandu Champion Review: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म Chandu Champion इस समय काफी चर्चा में है। लेकिन क्या किसी को पता है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म Chandu Champion एक रियल बेस्ड स्टोरी पर आधारित है। यह पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी फिल्म की कहानी रियल लाइफ पर आधारित हो इससे पहले भी कई फिल्मों की कहानी रियल लाइफ हीरो पर आधारित आ चुकी हैं। अजय देवगन की फिल्म मैदान हालहि में रिलीज हुई थी, जोकि खेल से संबंधित फिल्म थी। जोकि सैयद अब्दुल रहीम की जीवनी पर बनी थी। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा भी एक ऐसी फिल्म कर चुकी हैं। जोकि मैरी कॉम के जीवन पर आधारित इस फिल्म (Chandu Champion Movie) को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब उस श्रेणी में कार्तिक आर्यन भी आ चुके हैं वो भी खेल के महान खिलाड़ी के जीवन पर एक फिल्म (Chandu Champion Movie Review)लेकर आ रहे हैं। चलिए जानते हैं कैसी है कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन 

चंदू चैंपियन मूवी रिव्यू (Chandu Champion Movie Review In Hindi)-


यह फिल्म लचीलेपन और साहस की एक प्रेरक सच्ची कहानी )(Chandu Champion Review) बताती है, जिसमें एक ऐसे व्यक्ति की भावना को दर्शाया गया है जिसने हार मानने से इनकार कर दिया। एक सिनेमाई अनुभव का वादा करता है जो रोमांचकारी और उत्साहजनक दोनों है। निर्माताओं के अनुसार, चंदू चैंपियन Mulikant Petkar के वास्तविक जीवन की कहानी और उसकी कभी हार न मानने की भावना पर आधारित है। यह फिल्म दर्शकों को लचीलापन, दृढ़ संकल्प और जीत की असाधारण यात्रा पर ले जाती है। 

Chandu Champion Movie: चंदू चैंपियन कौन है? जिनके जीवन पर बनी हैं, कार्तिक आर्यन की फिल्म

फिल्म की कहानी (Chandu Champion Movie Story) चंदू चैपियन के ईद-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। जो एक भूतपूर्व सैनिक है, जो युद्ध के दौरान गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। जिससे वह शारीरिक रूप से अक्षम हो जाता है। आपार शारीरिक और भावात्मक चुनौतियों के बावजूद, चंदू की अदम्य भावना उसे खेल के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। फिल्म में मुरलीकांत पेटकर के भारतीय सेना में युद्ध के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बाद लेकर पैरालिंपिक में भारत के लिए पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने तक के उनके सफर को दिखाया गया है। 



कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने इस फिल्म (Chandu Champion Movie Story) के जी तोड़ मेहनत किया है। बता दे कि ओलंपिक तैराकी चैंपियन वीरधवल खाड़े के मार्गदर्शन में, कार्तिक आर्यन ने अपने तैराकी कौशल को पूर्णता निखारा है। अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खाड़े ने फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 8 से 10 महीने के कठोर प्रशिक्षण के बाद कार्तिक आर्यन इस किरदार को निभा पाए है।

तो वहीं फिल्म (Chandu Champion Movie) में कबीर खान का निर्देशन शानदार है क्योंकि उन्होंने मुरलीकांत पेटकर की वास्तविक जीवन (Mulikant Petkar  Biography) की कहानी को बड़े पर्दे पर बखूबी पेश किया है। पटकथा अच्छी तरह से तैयार की गई है। जिसमें भावनात्मक और नाटकीय तत्वों का संतुलन प्रभावी ढंग से बनाया गया है। संवाद प्रभाव को बढ़ाता है, जिससे दर्शकों को चंदू के दर्द और जीत का हर पल महसूस होता है। चंदू चैंपियन एक सम्मोहक स्पोर्ट्स ड्रामा है। जो अपने दर्शकों को प्रेरित करने और उनका मनोरंजन करने में सफल है। कार्तिक आर्यन का समर्पित अभिनय, कबीर खान के निर्देशन के साथ मिलकर इसे अवश्य देखने लायक बनाता है। 

चंदू चैंपियन कास्ट (Chandu Champion Cast)-


नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, यह फिल्म (Chandu Champion Movie) कार्तिक आर्यन इस फिल्म में मुख्य किरदार में है। कटरीना कैफ, भुवन अरोरा, पालक लालवानी, एडोनिस कापसलिस व अन्य

Tags:    

Similar News