बॉलीवुड-हॉलीवुड से बड़ी खबर: साथ आए दोनों, अब करने जा रहे ये काम
बॉलीवुड सितारों ने पहले कोरोना को हराने के लिए दिल खोलकर राशि डोनेट की और अब वो खुद फंड्स जुटाने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन इस काम में बॉलीवुज अकेला नहीं है, बल्कि हॉलीवुड भी उसका साथ देगा।
मुंबई: देश इस वक्त कोरोना महामारी का प्रकोप का सामना कर रहा है। ऐसे में कोरोना से निपटने के लिए कई योजनाएं तैयार की जा रही हैं। देश के सभी लोग इस महामारी का अंत करने में अहम भूमिका निभा रहा है। कोरोना के इस जंग में बॉलीवुड भी आगे आया है। पहले बॉलीवुड सितारों ने कोरोना को हराने के लिए राशि डोनेट की और अब वो खुद फंड्स जुटाने की तैयारी कर रहे हैं। जी हां, लेकिन इस काम में हॉलीवुड भी बॉलीवुड का साथ देगा। यानि दोनों इंडस्ट्री साथ मिलकर कॉन्सर्ट के जरिए फंड्स इकट्ठा करेंगे।
फेसबुक पर लाइव होगा कॉन्सर्ट
3 मई को फेजबुक पर I for India नाम का एक कॉन्सर्ट का आयोजन होने जा रहा है। 7.30 बजे शुरु होने वाले इस कॉन्सर्ट में 85 सेलेब्स हिस्सा लेंगे, जो अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का मनोरंजन तो करेंगे ही साथ ही महामारी के लिए फंड्स भी जुटाएंगे।
माधुरी दीक्षित ने दी #IFORINDIA कॉन्सर्ट की जानकारी
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर I for India कॉन्सर्ट के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, #IFORINDIA कॉन्सर्ट हमारी मदद करने के लिए आ गया है, 3 मई, शाम 7:30 बजे। इसे फेसबुक पर लाइव देखें। कॉन्सर्ट में जुटाया गया 100% फंड सीधे Give India द्वारा स्थापित इंडिया COVID रिस्पॉन्स फंड में दिए जाएंगे।
करण जौहर ने भी की डोनेशन की अपील
बॉलीवुड एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी यहीं ट्वीट करके लोगों से राशि डोनेट करने की अपील की है। बता दें कि यह कॉन्सर्ट बड़े स्तर पर आर्गेनाइज किया जा रहा है। इस कॉन्सर्ट में ना केवल बॉलीवुड के सितारे बल्कि हॉलीवुड के सितारे भी नजर आएंगे।
ये सितारे करेंगे दर्शकों का मनोरंजन
बॉलीवुड में इस कॉन्सर्ट में प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, करण जौहर, फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार जैसे सितारे नजर आएंगे। साथ ही हॉलीवुड की तरफ से Will Smith,Russell Peters,Sophie Turner जैसे दिग्गज सितारे दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे।
कितना फंट जुटा पाएंगे सितारे
कैटरीना कैफ ने इस कॉन्सर्ट को लेकर कहा कि, ये कॉन्सर्ट उन लोगों के लिए धन जुटाता है, जिनके पास कोई काम नहीं है और घर नहीं है। उनके मुताबिक इस कॉन्सर्ट के जरिए कमाए गए फंड्स कोरोना वॉरियर्स की बहुत मदद करेंगे। इस कॉन्सर्ट के लिए बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ने हाथ मिलाए हैं, तो ऐसे में देखना ये होगा कि वो कोरोना की इस लड़ाई के लिए कितना फंड जुटा पाएंगे।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।