कांकाणी हिरण शिकार: सलमान से जुड़े मामले में सरकार की अर्जी पर आज आएगा फैसला

Update:2017-03-23 06:14 IST

जयपुर: फिल्म अभिनेता सलमान खान सहित अन्य फिल्मी कलाकारों से जुड़े 18 साल पुराने जोधपुर के कांकाणी हिरण शिकार मामले में राजस्थान सरकार की अर्जी पर कोर्ट का फैसला आज यानि गुरुवार (23 मार्च) को आएगा। सुनवाई में अभियोजन पक्ष की बहस पूरी हो गई थी।

ये भी पढ़ें ...काला हिरण शिकार: कोर्ट ने कहा- सलमान खान, सैफ अली और सोनाली बेंद्रे 25 तक पेश हों

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर जिला) दलपत सिंह राजपुरोहित ने दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद 23 मार्च को फैसले की तारीख तय की थी। गुरुवार के बाद प्रकरण में अंतिम बहस को लेकर स्थिति साफ होगी।

इसी अदालत में बीते 10 मार्च को अभियोजन ने प्रार्थना पत्र पर बहस करने और न्यायिक नजरिया पेश करने के लिए समय चाहा था, जिसे मंजूर करते हुए कोर्ट ने सुनवाई 16 मार्च तक बढ़ा दी थी। जिसके तहत 16 मार्च को अभियोजन अधिकारी भवानी सिंह भाटी ने बहस पूरी करते हुए अपने समर्थन में न्यायिक दृष्टांत पेश किए।

Tags:    

Similar News