दीपवीर का दूसरा रिसेप्शन आज मुंबई में, शामिल ​हो सकती है ये खास जोड़ी

Update:2018-11-28 14:42 IST

मुंबई: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बाद आज दूसरी रिसेप्शन पार्टी मुंबई में देने जा रहे हैं। बता दें कि दोनों की शादी 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में हुई। शादी के बाद दीपवीर ने बेंगलुरू में अपने करीबी रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन पार्टी दी है।

ये भी पढ़ें— दीपवीर के शादी का पहला रिसेप्सन आज होगा यहां, ये है होटल की खासियत

इनकी शादी की पहले रिसेप्शन में खेल जगत, बिजनेसमैन और टॉलीवुड की हस्तियां शामिल हुई थीं। आज इस कपल का मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में होगा दूसरा रिसेप्शन होने वाला है। रिसेप्शन रात 8 बजे से शुरू होगा। तो आइए जानते हैं दीपवीर के मुबंई में होने वाले वेडिंग रिप्सेशन की कुछ खास बातें...।

ये भी पढ़ें— ये है दीपवीर की शादी से जुड़े सभी प्रश्नों के जबाब, और जानें Wedding में क्या कुछ है खास?

इस रिसेप्शन में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां और अन्य सेलिब्रेटी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस पार्टी में जहां सलमान खान और कैटरीना कैफ के भी शामिल होने की खबरें आ रही है। दीपवीर के दूसरे रिसेप्शन में एक और खास जोड़ी नजर आ सकती है जो इन दिनों काफी चर्चाओं में है। वो है प्रियंका और निक।

Tags:    

Similar News